भोजपुर: जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा गांव में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
घायल युवक की पहचान 35 साल के प्रमोद कुमार राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह देर शाम बाइक से ततारी बाजार से वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान गांव के बीच पहुंचते ही हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
जमीन बंटवारे के विवाद में मारी गोली
इस घटना को लेकर घायल प्रमोद कुमार राय ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले गांव के ही एक विधवा औरत की तरफ से जमीन का बटवारा करवाया था. उसी बंटवारे के विवाद को लेकर अज्ञात बदमाशों ने पहले तो उसे 11 हजार वोल्ट के तार से सटाने का प्रयास किया. तभी अचानक वहां बारात आ गई. उसके बाद मैंने झटका मारकर भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की और मामले की छानबीन में जुट गई.