भोजपुर: संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. काफी देर बाद युवक का शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- 2 दिन से लापता युवक का शव बरामद, सड़क हादसे में मौत की अशंका
मृतक की पहचान रेपुरा गांव निवासी शिध्यान चौधरी के बेटे 25 वर्षीय सोनू चौधरी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सोनू चौधरी अपने पड़ोसी बद्री चौधरी के साथ सुबह 10 बजे रेपुरा सोन नदी के किनारे मछली मारने गया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सोन नदी में करीब 40 फीट खाई में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई.
यूडी केस दर्ज
युवक की मौत की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से बाहर निकवाया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.