ETV Bharat / state

भोजपुर: गैस सिलेंडर फटने से जली महिला की मौत, पति पर जलाकर मारने का आरोप - सिलेंडर फटने से महिला की मौत

भोजपुर के रानीसागर मटुकपुर में एक महिला की जलने से मौत हो गई. मायके वालों ने पति पर जला कर मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में पति का कहना है कि सिलेंडर फटने से आग लगी है. बचाने के प्रयास में मैं भी जल गया.

घटना के बाद मौजूद लोग
घटना के बाद मौजूद लोग
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:09 PM IST

भोजपुरः कोईलवर थाना क्षेत्र के रानीसागर मटुकपुर में एक महिला की जलने से मौत हो गई. बताया गया कि महिला घर में खाना बना रही थी. तब ही गैस लीक होने लगा और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे महिला गम्भीर रूप से जल गई. जख्मी महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन ज्यादा जलने की वजह से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान महिला की रास्ते में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नौकरी की मांग पर एकजुट हुए देशभर के युवा, #मोदी_रोजगार_दो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

मायके वालों ने लगाया आरोप
वहीं मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि मृत महिला आरती देवी के पति विनोद चौधरी अक्सर अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट करते थे. जिसके वजह से पहले ही तीन बार थाना में महिला के हत्या के प्रयास को ले कर सनहा दिया जा चुका था. आज सुबह विनोद चौधरी ने उसकी हत्या कर दी. मायकेवालों ने इस हत्या में सास और देवर पर भी शामिल होने का आरोप लगया है.

पति भी हुआ जख्मी
वहीं मृत महिला के पति विनोद चौधरी ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा है. उसकी मौत सिलेंडर फटने से हुई है. पति ने बताया कि जब घर में आग लगी थी, तब मैं घर से बाहर था और आग की लपटें देख कर घर में दौड़ा और बचाने का हर संभव प्रयास किया. बचाने के क्रम में मैं भी जलने से जख्मी हो गया.

भोजपुरः कोईलवर थाना क्षेत्र के रानीसागर मटुकपुर में एक महिला की जलने से मौत हो गई. बताया गया कि महिला घर में खाना बना रही थी. तब ही गैस लीक होने लगा और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे महिला गम्भीर रूप से जल गई. जख्मी महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन ज्यादा जलने की वजह से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान महिला की रास्ते में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नौकरी की मांग पर एकजुट हुए देशभर के युवा, #मोदी_रोजगार_दो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

मायके वालों ने लगाया आरोप
वहीं मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि मृत महिला आरती देवी के पति विनोद चौधरी अक्सर अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट करते थे. जिसके वजह से पहले ही तीन बार थाना में महिला के हत्या के प्रयास को ले कर सनहा दिया जा चुका था. आज सुबह विनोद चौधरी ने उसकी हत्या कर दी. मायकेवालों ने इस हत्या में सास और देवर पर भी शामिल होने का आरोप लगया है.

पति भी हुआ जख्मी
वहीं मृत महिला के पति विनोद चौधरी ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी को नहीं मारा है. उसकी मौत सिलेंडर फटने से हुई है. पति ने बताया कि जब घर में आग लगी थी, तब मैं घर से बाहर था और आग की लपटें देख कर घर में दौड़ा और बचाने का हर संभव प्रयास किया. बचाने के क्रम में मैं भी जलने से जख्मी हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.