भोजपुर(आरा): समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भोजपुर से भीलवाड़ा राजस्थान के निसंतान दंपती ने मंगलवार को 15 महीने की बच्ची भाग्य कुमारी को गोद लिया. इसके पहले भी संस्थान से बच्चों को नियमानुसार निसंतान माता-पिता को गोद दिया गया है.
अनाथ बच्चों को दी जाती है शरण
उक्त संस्थान में जन्म से 6 साल के अनाथ और बेसहारा बच्चों को आवासित कराया जाता है. केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के बाद इच्छुक दंपत्ति को विधिक रुप से गोद दिया जाता है. इस अवसर पर मौजूद रश्मि चौधरी जिला प्रोग्राम अधिकारी, आईसीडीएस, भोजपुर, विनोद कुमार ठाकुर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर, मनोज प्रभाकर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भोजपुर, वीर अभिमन्यु बाल संरक्षण अधिकारी और मनजी यादव मौजूद रहे.
दंपती की सराहना की
जिला प्रोग्राम अधिकारी रश्मि चौधरी ने निसंतान दंपती की सराहना की. उन्होंने बताया कि निसंतान दंपती को इस कार्य के लिए बधाई दी. उन्होंने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर उक्त संस्थान के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.