भोजपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकोप में हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों का वैक्सीनेशन कराने के बाद भी काफी संख्या में नए मरीजों का मिलना जारी है. जिले में कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मरने वालों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई है.
विगत 24 घंटे के अंदर जिले में पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. इनमें बड़ाहरा के पूर्व विधायक का नौजवान भतीजा, एक शिक्षक और 2 महिला समेत पांच लोग की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. जिले में मरने वालों की संख्या 59 तक जा चुकी है. हालांकि, वास्तविक आंकड़े काफी अलग हैं. यहां से पटना व अन्य जगहों पर इलाज कराने वाले लोगों की भी मौत हो रही है. जिसे वास्तविक आंकड़ा प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 9 एजेंडों पर लगी मुहर
कोरोना से बड़ाहरा के पूर्व विधायक आशा देवी के 27 वर्षीय भतीजा मृत्यु हो गई. दूसरी मौत अगिआंव प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मणिपुर निवासी 42 वर्षीय शिक्षक की हो गई. मृत शिक्षक मध्य विद्यालय मरनपुर में कार्यरत थे. इधर, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोविड-19 से पुरुष और महिला की मौत 17 अप्रैल को हो गई थी. वहीं, जिले में एक ही दिन में 5 की मौत होने से हर तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है.