भोजपुर: जिले के इन दिनों बालू माफिया बेखौफ हो गए हैं. 1 मई से बंद हुए खनन के बाद भी माफिया सोन नदी से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. कोइलवर थाना क्षेत्र के सरौंधा टापू पर रविवार को अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर पटना और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई
अनुमंडलाधिकारी आरा सदर, एसडीपीओ आरा सदर, अंचलाधिकारी कोइलवर, सहायक निदेशक खनन पटना, भोजपुर के साथ में कोइलवर और बिहटा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. 32 लोगों को अवैध खनन करते गिरफ्तार किया गया है और एक पोकलेन मशीन जब्त किया गया.
थम नहीं रहा बालू का खेल
गौरतलब है कि जिले में इन दिनों सुनहरे बालू का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही भोजपुर एसपी के आदेश पर बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी.
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रश्मि चौधरी ने बताया कि भोजपुर जिला में 1 मई से लेकर 16 मई 2021 तक ओवरलोडेड वाहनों, अवैध बालू खनन इत्यादि पर कार्रवाई करते हुए कुल 3 करोड़ 40 लाख 79 हजार 8 सौ 20 रुपए का जुर्माना वसूला गया. 16 मई तक 84 छापेमारी करते हुए 313 वाहन जब्त किए गए और 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, दर्जनों वाहन जब्त