भोजपुर: बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनी छपरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बन्धयाकरण शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में 26 महिलाओं का बन्ध्याकरण किया गया.
बन्धयाकरण शिविर का आयोजन
शिविर में बन्धयाकरण कार्यक्रम का आयोजन देर शाम तक चला. विभिन्न गांवो से आई बंध्याकरण शिविर मे कुल 26 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया. यह ऑपरेशन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार और डॉ. अंजनी कुमार की निगरानी में हुआ. शिविर में मरीजों को रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था थी.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला: आरोपियों के परिजनों ने एसपी से लगायी गुहार
कई डॉक्टर उपस्थित
ऑपरेशन को सफल बनाने में महिला चिकित्सक डॉक्टर नीलम कुमारी, एएनएम कुमारी मंजू, निशा कुमारी, आरती कुमारी, सहयोगी अरुण पाण्डेय नथूनी कुमार, अशिष कुमार, राजन कुमार का अहम भूमिका रही.