ETV Bharat / state

भोजपुर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक पत्रकार समेत दो लोगों की मौत, कोहरे के कारण हादसा

भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में एक प्रखंड स्तर का पत्रकार भी शामिल था.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:52 PM IST

भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के कारण एक कार ट्रक टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर गए. उन्‍होंने बगवां गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया.

bhojpur
सड़क हादसा

कार्यक्रम में शामिल होने गए थे युवक
बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल दीप पेशे से प्रखंड पत्रकार और गौरीशंकर शुक्ला कार से किसी साथी के बर्थ पार्टी में शामिल होने आरा के होटल में गए थे. वह देर रात कार से वापस गड़हनी लौट रहे थे कि इसी दौरान गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रासिंग के पास उनकी कार कोहरे के कारण पहले से खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर सवार एक मीडिया कर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर: दो वाहनों की भीषण टक्कर, तीन घायल

हादसे के बाद परिजन पुलिस पर भड़के
वहीं, घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस पर भड़क गए और जमकर नारेबाजी की. परिजनों का कहना है कि खराब कंटेनर तीन दिन से बीच सड़क पर खड़ी थी और किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही थी. लेकिन पुलिस के लापरवाही के कारण ट्रक को सड़क से नहीं हटाया गया और इतनी बड़ी घटना हो गई. मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी पंकज रावत ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के कारण एक कार ट्रक टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर गए. उन्‍होंने बगवां गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया.

bhojpur
सड़क हादसा

कार्यक्रम में शामिल होने गए थे युवक
बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल दीप पेशे से प्रखंड पत्रकार और गौरीशंकर शुक्ला कार से किसी साथी के बर्थ पार्टी में शामिल होने आरा के होटल में गए थे. वह देर रात कार से वापस गड़हनी लौट रहे थे कि इसी दौरान गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रासिंग के पास उनकी कार कोहरे के कारण पहले से खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर सवार एक मीडिया कर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कोहरे का कहर: दो वाहनों की भीषण टक्कर, तीन घायल

हादसे के बाद परिजन पुलिस पर भड़के
वहीं, घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस पर भड़क गए और जमकर नारेबाजी की. परिजनों का कहना है कि खराब कंटेनर तीन दिन से बीच सड़क पर खड़ी थी और किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही थी. लेकिन पुलिस के लापरवाही के कारण ट्रक को सड़क से नहीं हटाया गया और इतनी बड़ी घटना हो गई. मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी पंकज रावत ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.