भोजपुर (बड़हरा): प्रखंड क्षेत्र का नथमलपुर गांव इन दिनों आग की चपेट में है. अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं में गांव के कुल 11 घर जलकर राख हो गये.
आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते ही देखते फूस के घर राख के बदल गये.लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार : आग लगने की घटना में झुलसकर 9 बच्चों की मौत
शॉट सर्किट से लगी आग
अगलगी की बात करें तो शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इस घटना मे 6 लोगों के इसकी जद में आ गये. अगलगी में जिनके घर जले उनमें अमरावती देवी, लाल जी राम, सुनैना देवी, उमेश राम, प्रियंका देवी और अखिलेश राम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
होलिका दहन से निकली चिंगारी ने जलाया घर
वहीं, दूसरी घटना होलिका दहन वाली रात की है. होलिका दहन से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई. जिसमें फूस से बने 5 घर जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि घर में रखे खाने-पीने के सामान सहित लड़की की शादी के लिए रखे कपड़े समेत अन्य सामान भी जल कर राख हो गये.
गल गया 11 हजार वोल्ट का तार
इस अगलगी में अजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, भीम ठाकुर, कृष्णा ठाकुर और अमृता देवी के घर जले हैं. आग कि लपटों की भयावहता का इसी अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर के उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट का तार गलकर नीचे गिर गया. इसके कारण गांव में कई घंटे बिजली भी बाधित रही.