भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र के फरका गांव में 28 मई को क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक को उसके पड़ोसी ने जमकर पीट दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्रिकेट बैट से की गई पिटाई की इस घटना के बाद मृतक की पीठ और सीने में अंदरूनी चोटें आई थी. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
रिश्तेदार है पीटने वाला युवक
लड़के के पिता सुबोध मंडल ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले उनके रिश्तेदार ने ही बल्ले से पिटाई कर दी. इससे बेटे के सीने और पेट में चोट आ गई थी. लिहाजा, प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे भर्ती करवाया गया था. यहां बेटे की तबीयत ठीक होते ही घर लेकर चले आए. मगर 31 मई की शाम को उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. इसके बाद आज सुबह उसने दम तोड़ दिया.