ETV Bharat / state

भागलपुर में युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या, विरोध में सड़क जाम - भागलपुर में युवक की हत्या

भागलपुर में हत्या (Murder In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. यहां बेखोफ बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में हत्या
भागलपुर में हत्या
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:07 PM IST

भागलपुर: बिहार में अपराध (Crime In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे. ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां जगतपुर गांव के एक युवक की बदमाशों ने धारदार चाकू से गला रेत (Youth Murder In Bhagalpur) दिया. बुरी तरह से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें: बेतिया में पति और परिजनों ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पति फरार

गर्दन पर धारदार चाकू से वार: जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह मोहम्मद राजा नाम के युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद परवेज के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी युवक घर से फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाला जिब्राइल बोला - 'सब मुझे मेंटल कहते थे.. देख लिया'

हत्या का आरोपी गिरफ्तार: इस बीच मौत की खबर मृतक के गांव पहुंचते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस पर कार्रवाई का दवाब बनाने का असर भी हुआ. घटना के मात्र दो घंटे बाद ही हत्या के आरोपी मोहम्मद राजा और उसके पति मोहम्मद नौसाद को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. लोदीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

भागलपुर: बिहार में अपराध (Crime In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे. ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां जगतपुर गांव के एक युवक की बदमाशों ने धारदार चाकू से गला रेत (Youth Murder In Bhagalpur) दिया. बुरी तरह से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें: बेतिया में पति और परिजनों ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पति फरार

गर्दन पर धारदार चाकू से वार: जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह मोहम्मद राजा नाम के युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद परवेज के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी युवक घर से फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ें: पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाला जिब्राइल बोला - 'सब मुझे मेंटल कहते थे.. देख लिया'

हत्या का आरोपी गिरफ्तार: इस बीच मौत की खबर मृतक के गांव पहुंचते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस पर कार्रवाई का दवाब बनाने का असर भी हुआ. घटना के मात्र दो घंटे बाद ही हत्या के आरोपी मोहम्मद राजा और उसके पति मोहम्मद नौसाद को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. लोदीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.