भागलपुरः जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र में भाई-भाई के बीच शौचालय को लेकर विवाद हो गया. जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को ईंट और रॉड से मारकर उसके आंख की रोशनी छीन ली. घटना बरहपुरा वार्ड नंबर 31 की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल सोनू को किया गया पटना रेफर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरहपुरा निवासी मोहम्मद सोनू आज सुबह अपने पिता द्वारा बनाए गए शौचालय में शौच करने गया था. इसी दौरान बड़े भाई मोहम्मद शमशेर इसका विरोध करते हुए अपने दो बेटों की मदद से मोहम्मद सोनू पर रॉड और ईंट से हमला कर दिया. जिससे मोहम्मद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल अवस्था में मोहम्मद सोनू को इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद परिजनों को सोनू की आंख की रोशनी चली जाने की बात कही और उसे पटना रेफर कर दिया.
घर में शौचालय को लेकर हमेशा होता है विवाद
जिस शौचालय को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद हुआ है. वह शौचालय मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद सोनू और मोहम्मद इकबाल के पिता मोहम्मद खुश द्वारा बनाया गया है. मोहम्मद शमशेर अपने हिस्से मे वहीं बगल में एक और शौचालय भी बनाए हुआ है. लेकिन वह पिता के बनाए गए शौचालय का उपयोग करना चाहता है और उस शौचालय में अपने दोनों छोटे भाई को जाने से मना करता है, इसी बात को लेकर विवाद हुआ.
घटना के बारे में घायल मोहम्मद सोनू ने बताया कि आज सुबह वो पिता के बनाए गए शौचालय में शौच करने के लिए गया था. जैसे ही सोच से बाहर निकला, मेरे बड़े भाई मोहम्मद शमशेर ने ईंट और रोड से मारपीट करनी शुरू कर दी और रोड मेरे आंख पर मार दिया.
ये भी पढ़ेंः जमुई के भाइयों ने किया कमाल, एक ने IB तो दूसरे ने की नेट परीक्षा में सफलता हासिल
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं, मोहम्मद इकबाल ने बताया कि बड़े भाई मोहम्मद शमशेर पिता के बनाए गए शौचालय को भी अपना बनाने के लिए हम लोगों के साथ हमेशा मारपीट करते रहते है. इस बात को लेकर लगातार विवाद भी होता रहा है. आज इसी विवाद के दौरान भाई ने सोनू को रोड से आंख में मार दिया. जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई.
घटना के बारे में सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि शौचालय को लेकर दो भाई के बीच विवाद हुआ है, जिसमें एक भाई ने अपने छोटे भाई को बुरी तरह से पीट दिया. जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच हो रही है.