भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा हुआ है. जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवम चौधरी ईंट-भट्ठा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों उसे घायल स्थिति में लेकर रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर राहगीरों ने इस दर्दनाक घटना की सूचना सुल्तानगंज थाना को दी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: भागलपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कौन है मृत युवक?: मृतक की पहचान कमरगंज पंचायत के वार्ड नंबर 9 के अंकित कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक ईंट-भट्ठा पर काम करता था. फिलहाल शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ है, उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को कुचला: सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को कुचलकर दिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
"देर रात्रि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंचा तो युवक सड़क पर अचेतावस्था में पड़ा था. जिसको ईंट-भट्ठा के कर्मचारी के द्वारा उठाकर रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान कमरगंज पंचायत के वार्ड नंबर 9 के अंकित कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है"- प्रिया रंजन कुमार, थानाध्यक्ष, सुलतानगंज थाना