भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल प्रोग्राम को लॉंन्च किया गया. सोमवार को युवा कांग्रेस (Youth Congress) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा, बिहार प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुणोदय पोद्दार ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी. वहीं सीताराम लांबा ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटी हैं. बीजेपी के लोग देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं.
ये भी पढें : बिहार यूथ कांग्रेस ने निकाली 'वैकेंसी', जिलेवार पार्टी प्रवक्ताओं की तलाश, ऐसे करें अप्लाई...
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से कांग्रेस नेता ने सीताराम लांबा ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यंग इंडिया बोल प्रतियोगिता की शुरुआत करेंगे. इसी प्रथा को लेकर हम लोग भागलपुर आए हैं, इससे वैसे लोग जुड़ सकते हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर जिला स्तर पर या प्रखंड स्तर पर राजनीति करना चाहते हैं.
इससे जुड़ने की 1 अक्टूबर अंतिम तिथि है. जुड़ने के लिए युवाओं को एक लिंक दिया जाएगा. जिसके माध्यम से वे फॉर्म भर सकेंगे इसके बाद उसकी स्क्रूटनी होगी और जिला स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी को बोलने का मौका मिलेगा इसमें उनकी विचारधारा बोलने की शैली व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 5 वक्ताओ का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मीरा कुमार बन सकती हैं बिहार कांग्रेस की अध्यक्ष, रेस में सबसे आगे
वहीं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में पटना में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता होगी. इसमें जिले से चुने हुए 5-5 वक्ताओं को बोलने का मौका दिया जाएगा. इसमें से 10 वक्ताओं का चयन किया जाएगा. यह कार्यक्रम का दूसरा चरण है. पहले चरण में चुने गए राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर राजनीति कर रहे हैं.
वहीं सीताराम लांबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटी हैं. बीजेपी के लोग देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं. वहां आज भी कुछ नहीं बदला है. अगर बदला है तो बस एक चीज यह कि वहां का आपसी सौहार्द खत्म हो गया है. आज भी बाहर के लोग जमीन नहीं ले सकते हैं और ना ही वहां पर नौकरी कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वहां के कानून जैसे पहले थे वैसे ही आज भी हैं. बस एक दिन 5 अगस्त को सिर्फ यह कह देने से कि 35ए और धारा 370 हटा लिए गए हैं तो ऐसे में धारा नही हटती. उसमें बीजेपी वालों ने इतने सारे संशोधन कर दिए हैं कि वहां सब कुछ वैसा ही है, जैसा पहले था. अगर बदली है तो बस एक चीज कि वहां का आपसी सौहार्द खत्म हो गया है.