ETV Bharat / state

अपहृत युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 8 लोग गिरफ्तार

भागलपुर में पिता से मोबाइल खरीदने का पैसा नहीं मिलने पर युवक ने खुद के अपहरण की (Young man plotted to kidnap himself in Bhagalpur) साजिश रच दी. झूठी कहानी और दोस्त के सहारे उसने पिता से 20 हजार की मांग भी की. लेकिन पुलिस ने उसके सारे प्लान पर पानी फेर दिया और बड़ी कार्यवाही करते हुए अपरहण कांड के आठ अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह कितने लोगों से ठगी किया है. इस पर जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

अपहरण  का पुलिस ने किया पर्दाफाश
अपहरण का पुलिस ने किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:07 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (kidnapping plot exposed In Bhagalpur) में मोबाइल का पैसा नहीं मिलने पर युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच दी. युवक ने पिता से 20 हजार रुपये की मांग की थी. पैसा नहीं मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कांड की साजिश रची गई थी. भागलपुर लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने छापेमारी कि करते हुए आठ लोगों को मोबाइल और एक देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अमरजीत कुमार मोदी टोला, सुबोध मंडल टीएनबी कॉलेज के पास, छोटू कुमार मोहनपुर, विभाष कुमार घनश्यामचक, सन्हौला, बिनोद मंडल मोहनपुर, ललमटिया, अमित कुमार फतेहपुर, मोहित कुमार गुप्ता, मिर्जागांव, दिव्यांशु कुमार कथित अपहृत को भी गिरफ्तार किये गये है.

ये भी पढ़ें : हॉर्न सुनते ही शादी समारोह में दूल्हा रथ के घोड़े भड़के, दर्जनों लोगों को रौंदा

पांच लाख रुपये कि फिरौती मांगी : डीएसपी बताया कि चार दिन पूर्व भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के (Fatehpur of Bhagalpur Sultanganj police station area) फतेहपुर निवासी रेणु देवी पति धर्मेन्द्र पासवान के पुत्र दिव्यांशु कुमार उम्र 15 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था. मोबाइल के माध्यम से पांच लाख रुपये कि फिरौती मांगी गई थी. उस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर एक टीम गठित करते हुए विभिन्न जगहों में छापेमारी कि करते हुए आठ लोगों को मोबाइल और एक देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी अभीयान में पुलिस निरक्षक प्रियरंजन, अशौक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, पवन कुमार, बिनोद कुमार सिंह, सिपाही बच्चन कुमार, अभीमन्यु कुमार शामिल थे.

युवक ने पिता से मोबाइल के लिये 20 हजार की मांग : डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि अपहरण कांड का षड्यंत्र रच रहे अपहृत दिव्यांशु कुमार ने बताया है कि पिता से मोबाइल के लिये 20 हजार रुपये की मांग की थी. पैसा नहीं मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कांड की साजिश रची गई थी. इस कांड में गिरफ्तार अभीयुक्त द्वारा एक और खुलासा हुआ है कि माहि फ्रेंसी क्लब के नाम से फ्रोड साइबर क्राइम करता था. फर्जी बैंक एकाउंट, गलत तरिके से सीम का उपयोग और चाइनीज सेट मोबाइल सेट का भी गलत उपयोग कर पैसा का उगाही का धंधा चलाता था. इसका जाल भागलपुर जिले के मशनकन, जामताड़ा, चौकी बस्ती में चलता था.

ये भी पढ़ें : कैमूरः चावल व्यापारी ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

भागलपुर : बिहार के भागलपुर (kidnapping plot exposed In Bhagalpur) में मोबाइल का पैसा नहीं मिलने पर युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच दी. युवक ने पिता से 20 हजार रुपये की मांग की थी. पैसा नहीं मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कांड की साजिश रची गई थी. भागलपुर लॉ एंड ऑर्डर के डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने छापेमारी कि करते हुए आठ लोगों को मोबाइल और एक देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक अमरजीत कुमार मोदी टोला, सुबोध मंडल टीएनबी कॉलेज के पास, छोटू कुमार मोहनपुर, विभाष कुमार घनश्यामचक, सन्हौला, बिनोद मंडल मोहनपुर, ललमटिया, अमित कुमार फतेहपुर, मोहित कुमार गुप्ता, मिर्जागांव, दिव्यांशु कुमार कथित अपहृत को भी गिरफ्तार किये गये है.

ये भी पढ़ें : हॉर्न सुनते ही शादी समारोह में दूल्हा रथ के घोड़े भड़के, दर्जनों लोगों को रौंदा

पांच लाख रुपये कि फिरौती मांगी : डीएसपी बताया कि चार दिन पूर्व भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के (Fatehpur of Bhagalpur Sultanganj police station area) फतेहपुर निवासी रेणु देवी पति धर्मेन्द्र पासवान के पुत्र दिव्यांशु कुमार उम्र 15 वर्ष का अपहरण कर लिया गया था. मोबाइल के माध्यम से पांच लाख रुपये कि फिरौती मांगी गई थी. उस मामले में पुलिस को सूचना मिलने पर एक टीम गठित करते हुए विभिन्न जगहों में छापेमारी कि करते हुए आठ लोगों को मोबाइल और एक देसी कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी अभीयान में पुलिस निरक्षक प्रियरंजन, अशौक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, पवन कुमार, बिनोद कुमार सिंह, सिपाही बच्चन कुमार, अभीमन्यु कुमार शामिल थे.

युवक ने पिता से मोबाइल के लिये 20 हजार की मांग : डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि अपहरण कांड का षड्यंत्र रच रहे अपहृत दिव्यांशु कुमार ने बताया है कि पिता से मोबाइल के लिये 20 हजार रुपये की मांग की थी. पैसा नहीं मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कांड की साजिश रची गई थी. इस कांड में गिरफ्तार अभीयुक्त द्वारा एक और खुलासा हुआ है कि माहि फ्रेंसी क्लब के नाम से फ्रोड साइबर क्राइम करता था. फर्जी बैंक एकाउंट, गलत तरिके से सीम का उपयोग और चाइनीज सेट मोबाइल सेट का भी गलत उपयोग कर पैसा का उगाही का धंधा चलाता था. इसका जाल भागलपुर जिले के मशनकन, जामताड़ा, चौकी बस्ती में चलता था.

ये भी पढ़ें : कैमूरः चावल व्यापारी ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.