भागलपुर: जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को धक्का मार दिया. इस घटना में एक युवक की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ट्रक चालक मौके से फरार
इस सड़क हादसे में मृतक की पहचान जिले के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर एसएम कॉलेज मकबरा के पास के रहने वाले बैजनाथ जमादार का बेटा संजय कुमार है. वहीं घायल की पहचान अजय कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
संजय कुमार 8 महीने से पैनासोनिक प्राइवेट इंडिया लिमिटेड में आरएसओ के पद पर काम कर रहा था. ऑफिस के काम से सुबह अपने स्टाफ अजय कुमार गुप्ता के साथ बाइक से नवगछिया गया था. ऑफिस से लौटते समय पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने धक्का मार दिया और भाग गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां संजय कुमार की मौत हो गई. जबकि अजय कुमार गुप्ता घायल है. -सोनू कुमार, परिजन
घायल के बयान पर मुकदमा दर्ज
अस्पताल के कर्मियों ने घटना की जानकारी पैनासोनिक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को घायल के पास से मिले मोबाइल से दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दिया. वहीं इस घटना के बाद घायल अजय कुमार गुप्ता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.