भागलपुर: इंसान के अंदर अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छा हो तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है. भारत को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के युवा योगेश कुमार मरकाम (Yogesh Kumar On India Tour) भारत यात्रा पर निकले हैं. इसी कड़ी में वो 18 राज्यों की यात्रा साइकिल से तय करते हुए (Yogesh Kumar Of Chhattisgarh Reached Bhagalpur) भागलपुर पहुंचे. योगेश 6 महीने पूर्व ही यात्रा पर निकले थे, जो अब तक 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं. उनका लक्षय भारत के सभी 29 राज्यों का भ्रमण करना है.
ये भी पढ़ेंः 'प्रदूषण मुक्त भारत' का लक्ष्य लेकर साइकिल से यात्रा पर निकले बृजेश शर्मा
साइकिल से पूरी की कई राज्यों की यात्राः योगेश कुमार मरकाम भागलपुर से पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते होते हुए पश्चिम बंगाल जाएंगे. उसके बाद असम समेत कई राज्य पहुंचेंगे. योगेश ने बताया कि उन्होंने तेलंगाना, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, जम्मूकश्मीर समेत कई राज्यों की यात्रा पूरी कर ली है. 10 दिन पहले बिहार पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के बारे में दूसरे राज्यों में यह मानसिकता है कि बिहार के लोग अच्छे नहीं होते हैं, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें पता चला कि बिहार के लोग काफी अच्छे होते हैं और यहां लोग दूसरों को काफी सम्मान देते है.
"बिहार के बारे में दूसरे राज्यों में यह मानसिकता है कि बिहार के लोग अच्छे नहीं होते हैं, लेकिन मैं यहां जब आया तो पता चला कि बिहार के लोग काफी अच्छे होते हैं. यहां के लोग बाहर से आए लोगों काफी सम्मान देते है.भारत भ्रमण पर निकले हैं, हमारा उद्देश्य है कि भारत को स्वच्छ बनाने और पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि हमारा देश हरा भरा बन सके, साथ ही छत्तीसगढ़ टूरिज्म को भी प्रोमोट करना हमारा उद्देश्य है - योगेश कुमार मरकाम, साइकिल यात्री
योगेश ने युवाओं से की अपीलः साइकिल यात्री योगेश ने बताया कि भारत भ्रमण का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाने और पेड़ लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करना है. यात्रा में परेशानी तो बहुत होती है लेकिन मन में जुनून है, इसलिए ये करना संभव हुआ. योगेश ने लोगों से कहा कि अपने आस-पास पेड़ लगाएं और अपने क्षेत्र को हरा भरा और साफ रखें. छत्तीसगढ़ निवासी योगेश कुमार मरकाम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कुछ ऐसा करो जिससे परिवार और समाज का नाम रोशन हो सके.
ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान से हुए प्रेरितः योगेश छत्तीसगढ़ के लीखमामा गांव (धमतरी जिला) के रहने वाले हैं. केंद्र सरकार की ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की है. दरअसल 12वीं की पढ़ाई मुकम्मल करने के बाद योगेश ने एक निजी कपंनी में नौकरी की, जहां उन्हें 12 हजार रुपये सैलरी मिलती थी. अपनी नौकरी से योगेश संतुष्ट नहीं थे. उनके अंदर कुछ अलग और अच्छा करने का जुनून था. पर्यावरण से प्रेम रखने वाले योगेश ने लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का फैसला लिया और नौकरी छोड़ दी. घर वालों को अपनी बात बताई और 4500 रुपये लेकर 26 मार्च 2022 को साइकिल यात्रा पर निकल गए.
ये भी पढ़ेंः तबस्सुम ने 29 राज्यों में साइकिल से यात्रा कर महिलाओं को किया जागरूक, नहीं की लोगों के विरोध की परवाह