भागलपुरः 16 पार्टियों के प्रमुखों ने मिलकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस का निर्माण किया है. जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ने के साथ-साथ बिहार राज्य में सरकार बनाना है.
यूडीए के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा भी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस में काफी आक्रामक भूमिका निभा रहे हैं और पूरे बिहार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.
भागलपुर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा
शनिवार को भागलपुर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बिहार के वर्तमान स्थिति पर तीखा प्रहार करते हुए मौजूदा सरकार को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि पूरे सूबे में गरीबी, रोजगार, स्वास्थ्य ,शिक्षा, कृषि, कानून व्यवस्था और साथ ही साथ भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्या है. बिहार की जनता भी इस सरकार का एक विकल्प ढूंढ रही है. जो उन लोगों को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस में मिलेगा.
एनडीए सरकार के पूर्व वित्त मंत्री एवं नवनिर्मित यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत सिन्हा ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिर्जन जैसे घोटाले में कई ऐसे बड़े लोग संलिप्त हैं, जहां तक कानून के हाथ नहीं पहुंच पा रहे है.
'सीबीआई किस के निवेश पर कार्य करती है सभी लोग भली-भांति जानते हैं. लेकिन मौजूदा सरकार के मुखिया ने जब मन चाहा तो उसे पार्टी से टिकट देकर चुनाव लड़ा दिया और जब मन चाहा तो जेल भेज दिया. इतना बड़ा घोटाला जो कि साल दर साल चलता रहा. यह बिना किसी बड़े पदाधिकारी और सरकार के बड़े लोगों की मिलीभगत के बगैर नहीं हो सकता है'.
यशवंत सिन्हा, राष्ट्रीय संयोजक, यूडीए
'कीचड़ से कीचड़ को साफ करने की हो रही कोशिश'
हमारा उद्देश्य पूर्ण रूप से एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाना है, जो बिहार में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ एक बेहतर सरकार दे सके. मौजूदा सरकार अपनी तुलना 15 वर्ष पूर्व के लालू यादव की सरकार से करती है. यह लोग कीचड़ से कीचड़ को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमें कीचड़ साफ करने के लिए स्वच्छ जल की आवश्यकता है.
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस एक स्वच्छ जल के रूप में पूरे प्रदेश से भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था और गरीबी जैसी कीचड़ को पूरी तरह से साफ करेगा. पूर्व वित्त मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी तीखा हमला किया.
जी-20 में शामिल 20 देशों में सबसे ज्यादा अगर आर्थिक स्थिति खराब है तो वह भारत की है. 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जीडीपी भारत की कम हो गई है. आप समझ सकते हैं, इस तरह का आर्थिक नुकसान ने भारत देश को कहां खड़ा कर दिया है.
यशवंत सिन्हा, राष्ट्रीय संयोजक, यूडीए
'बदहाली के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार'
पूर्व केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी 'बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार' का नारा देते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भागलपुर के प्रसिद्ध रेशम उद्योग की व्यवस्था, कटिहार के जूट मील जैसी कई चीजों के चौपट होने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.