भागलपुर(नवगछिया): खादी ग्रामोद्योग संघ भवन में बापू की 151वीं जयंती के दौरान एक बार फिर से सूत कातने का काम शुरु हुआ. कोरोना वायरस की वजह से बंद हुई कताई की प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई. इससे जुड़ी महिलाओं ने सूत कताई का काम चालू किया.
नवयुवकों को लुभा रही है खादी
मौके पर मौजूद खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री पुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि खादी अब दोबारा से नवयुवकों को लुभा रही है. खादी में आए नए कलर और कंफर्ट के कारण ये युवाओं की पसंद बनती जा रही है. लड़कियां भी इसे काफी पसंद करती है. हालांकि उन्होंने ये माना कि सही समय पर सरकारी अनुदान या समुचित राशि ना मिलने के कारण बहुत सारी मशीन बर्बाद हो रही है.
रख-रखाव के अभाव में खराब हो रही मशीन
मंत्री ने कहा कि हमारे यहां केले के थंब से रेशा निकालने वाली मशीन है. लेकिन प्रशिक्षित कामगार के ना होने के कारण मशीन बंद पड़ी है. मशीन के साथ ही केरल से प्रशिक्षित कामगार आए थे. उनके जाने के बाद मशीन बिल्कुल ठप पड़ी है. वही मशीन को चलाने के लिए जमा पूंजी की जरूरत होती है जो हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होती. इसलिए रख-रखाव के अभाव में मशीन खराब हो रही है.