भागलपुर: जिले के जीरोमाइल स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी के ओबीसी मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुई. सम्मेलन में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान शामिल हुये. कार्यकर्ता सम्मेलन में भागलपुर जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता से सरकार द्वारा ओबीसी विधेयक और ओबीसी को लेकर किए जा रहे कामों का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहां. जिससे कि सरकार की योजना का लाभ आम लोग उठा सके और आगामी विधानसभा चुनाव में उसका लाभ पार्टी को मिल सके.
कार्यकर्ता को दी गई जिम्मेदारी
इस मौके पर अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़े वर्गों तक पहुंचाने का कार्यकर्ता को लक्ष्य दिया गया है और जिम्मेदारी दी जा रही है. मोर्चा के कार्यकर्ता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक अध्ययन करने के लिये कहा है, तभी उनका लाभ आम लोगों को मिल सकता है. इस बात को आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में बताया जा रहा है.
आरक्षण देने का किया कार्य
कार्यकर्ताओं पर विशेष जिम्मेदारी है. खासकर आज जनसंग के स्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. इसलिए आज के पावन दिन हम सभी को संकल्प लेना है कि सरकार की जो योजना है. उसका ओबीसी वर्ग को लेकर उसका लाभ दिलाना है.
उन्होंने कहा कि देश के आजादी के 50 वर्ष तक अति पिछड़ों को उचित सम्मान नहीं मिला था. बीपी सिंह कि सरकार ने जब पिछड़ों को लाभ देने की बात कही तो यही लोग विरोध में खड़े थे, जबकि एनडीए की सरकार ने सिर्फ केंद्र में ही प्रधानमंत्री नहीं बल्कि ग्राम पंचायत में भी ओबीसी प्रतिनिधि को जिताने और आरक्षण देने का कार्य किया है.
- कार्यक्रम में भागलपुर जिला बीजेपी अध्यक्ष रोहित पांडे, प्रदेश प्रवक्ता सुजीत राणा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस मंडल, जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम से पहले जनसंघ के संस्थापक की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.