भागलपुरः प्यार अंधा होता है, इसका उदाहरण बिहार के भागलपुर में देखने को मिला. जहां दो बच्चों की मां को पड़ोस के युवक से प्यार हो गया. महिला इस कदर प्यार में पड़ गई कि अपने पति-बच्चों को छोड़कर युवक के साथ रहने के लिए चली गई. लेकिन किसी कारण से युवक ने उसे रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद महिला घर पहुंची तो पति ने भी रखने से इंकार कर दिया. जिससे महिला के सामने समस्या आ गई है.
यह भी पढ़ेंः Arvind Akela Kallu Cried: अरविंद अकेला कल्लू का इमोशनल वीडियो, भाई से लिपटकर फूट-फूटकर रोए
न घर की रही, न घाट कीः वर्तमान में अब महिला न घर की रही, न घाट की. मामला जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र का है. सच ही कहा गया है प्यार में लोग सब कुछ भूल जाते हैं. दो बच्चे की मां गीता (बदला हुआ नाम) को पड़ोसी से इस कदर प्यार हुआ कि अपने पति को छोड़कर पड़ोसी से दिल लगा बैठी. वह इस कदर सुध बुध खो गई कि अपने पति के साथ-साथ बच्चों को छोड़ अपने पड़ोसी के साथ रहने को तैयार हो गई.
संकट में पड़ी महिलाः मामला उस समय नया मोड़ ले लिया जब गीता अपने पड़ोसी प्रेमी के पास गई. पड़ोसी ने किसी कारण से उसे रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद महिला पति के पास पहुंची, लेकिन वह भी घर में रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद महिला संकट में पड़ गई. महिला को एक तरफ जहां पति ने रखने से इनकार किया. वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसी ने भी उससे दूरी बना ली.
बरसों से इस नाटक से पति परेशानः महिला के पति ने कहा कि बरसों से इस नाटक से परेशान हो गया था. कई दफा मैने समझाने की कोशिश की लेकिन मेरी पत्नी मानने के लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद महने उसे अपने प्रेमी के पास जाने के लिए कह दिया. वह पड़ोसी के साथ रहने के लिए तैयार है तो मैं भी तैयार हूं. वह अपने प्रेमी के पास चली गई लेकिन वह उसे रखने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन मै भी उसे नहीं रखना चाह रहा हूं.
लोगों ने तीनों को किया पुलिस के हवालेः गीता को जब पड़ोसी प्रेमी से धोखा मिला तो वह दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई. अब उसे न तो अपना पति मिल पा रहा है और न ही उसका प्यार. महिला ने कहा अगर मेरे पति मुझे नहीं रखेंगे तो मैं अपने प्रेमी के पास रहूंगी. अगर वह भी मुझे रखने से इनकार किया तो मैं न्यायालय में न्याय की गुहार लगाउंगी. गांव वालों के बीच इसको लेकर पंचायत बुलाई गई, जिसमें भी बात नहीं बनी तो पुलिस के हवाले कर दिया गया.
"मेरे पति मुझे नहीं रखेंगे तो मैं अपने प्रेमी के पास रहूंगी.अगर वह भी मुझे रखने से इनकार करता है तो में मैं न्याय के लिए न्यायालय में जाउंगी. मेरे पास रहने खाने की समस्या हो गई है. मैं पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग करती हूं." -पीड़ित महिला