भागलपुर : सरकारी कार्यालय में शराब पार्टी कर रहे सात कर्मचारियों को पुलिस रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिला परिवहन कार्यालय में ऊपरी मंजिल पर सात डाटा ऑपरेटर शराब पी रहे थे. पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया और सातों कर्मचारियों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके पर से एक शराब की बोतल भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें : भागलपुर: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, गोली लगने से घायल
पुलिस ने सभी को घेरकर पकड़ा
शराब पार्टी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. संबंधित क्षेत्र के सहायक थाना जोगसर ओपी की पुलिस को वहां भेजा गया. पुलिस के वहां पहुंचते ही उनमें हड़कंप मच गया. सभी इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया गया. पुलिस ने घेरकर सात कर्मचारियों को गिरफ्तार किया .
सभी को भेजा गया जेल
गिरफ्तार लोगों में खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर निवासी दीपक कुमार, गोड्डा जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रोहित कुमार, कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार सिंह और सुपौल के ललन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने सभी की मेडिकल जांच करा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.