ETV Bharat / state

पानी के लिए मचे त्राहिमाम पर विराम, प्रशासन ने शुरू की टैंकर से जलापूर्ति, जल्द ही मिलेगा ट्यूबवेल

जिलाअधिकारी ने पीएचईडी विभाग को नियमित तौर पर 3000 लीटर पानी का टैंकर नियमित तौर पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 8:24 AM IST

टैंकर से पानी लेते लोग

भागलपुरः जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मक्ससपुर में पानी के लिए त्राहिमाम था. इसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद खबर का असर ये हुआ कि प्रशासन ने आपाधापी में तुरंत पानी का टैंकर वहां उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया. पानी मिलने से खुश गांव के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

नियमित रूप से मिल रहा पानी
मक्ससपुर में पानी के लिए मचे त्राहिमाम की खबर जैसे ही प्रशासन के कानों तक पहुंची वैसे ही प्रशासन ने इलाके में टैंकर भेज पानी उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया. अब नियमित तौर पर गांव में पानी का टैंकर पहुंच रहा है और लोगों को काफी राहत मिली है. वहां के लोगों का कहना है कि ये सब ईटीवी भारत के जरिए दिखाई खबर से संभव हो पाया है.

villagers
गांव के लोग

पीएचईडी विभाग ने लिया एक्शन
ईटीवी भारत ने जल संकट की खबर को प्रमुखता से दिखाया और पीएचईडी विभाग को सूचना दी. इसके बाद पीएचईडी विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत ही वाटर टैंकर भेजने का प्रबंध कर जलापूर्ति शुरू कर दी. खुद जूनियर इंजीनियर के साथ जाकर जगह को भी चिन्हित कर लिया. जहां जल्द ही पीएचईडी विभाग हैंडपंप लगाएगा. जिससे तकरीबन 300 से 400 लोगों को जलापूर्ति शुरू हो जाएगी.

टैंकर से पानी लेते लोग और बयान देते ग्रामीण

डीएम ने दिये पीएचईडी को आदेश
बताया जाता है कि इस सुदूर गांव में पहुंचने के लिए जो सड़क बनी है उसकी भी हालत काफी जर्जर है. शायद इसीलिए किसी बड़े नेता या सरकारी बाबू का ध्यान यहां बुनयादी सुविधाओं के तरफ नहीं गया, क्योंकि यहां तक वह पहुंच ही नहीं पाते. बहरहाल, पानी की किल्लत की सूचना भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार कुमार को भी दी गई है. जिसके बाद जिलाअधिकारी ने पीएचईडी विभाग को नियमित तौर पर 3000 लीटर पानी का टैंकर नियमित तौर पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही वहां जल्द से जल्द हैंडपंप लगाने का भी आदेश दिया गया.

भागलपुरः जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत मक्ससपुर में पानी के लिए त्राहिमाम था. इसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद खबर का असर ये हुआ कि प्रशासन ने आपाधापी में तुरंत पानी का टैंकर वहां उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया. पानी मिलने से खुश गांव के लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

नियमित रूप से मिल रहा पानी
मक्ससपुर में पानी के लिए मचे त्राहिमाम की खबर जैसे ही प्रशासन के कानों तक पहुंची वैसे ही प्रशासन ने इलाके में टैंकर भेज पानी उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया. अब नियमित तौर पर गांव में पानी का टैंकर पहुंच रहा है और लोगों को काफी राहत मिली है. वहां के लोगों का कहना है कि ये सब ईटीवी भारत के जरिए दिखाई खबर से संभव हो पाया है.

villagers
गांव के लोग

पीएचईडी विभाग ने लिया एक्शन
ईटीवी भारत ने जल संकट की खबर को प्रमुखता से दिखाया और पीएचईडी विभाग को सूचना दी. इसके बाद पीएचईडी विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत ही वाटर टैंकर भेजने का प्रबंध कर जलापूर्ति शुरू कर दी. खुद जूनियर इंजीनियर के साथ जाकर जगह को भी चिन्हित कर लिया. जहां जल्द ही पीएचईडी विभाग हैंडपंप लगाएगा. जिससे तकरीबन 300 से 400 लोगों को जलापूर्ति शुरू हो जाएगी.

टैंकर से पानी लेते लोग और बयान देते ग्रामीण

डीएम ने दिये पीएचईडी को आदेश
बताया जाता है कि इस सुदूर गांव में पहुंचने के लिए जो सड़क बनी है उसकी भी हालत काफी जर्जर है. शायद इसीलिए किसी बड़े नेता या सरकारी बाबू का ध्यान यहां बुनयादी सुविधाओं के तरफ नहीं गया, क्योंकि यहां तक वह पहुंच ही नहीं पाते. बहरहाल, पानी की किल्लत की सूचना भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार कुमार को भी दी गई है. जिसके बाद जिलाअधिकारी ने पीएचईडी विभाग को नियमित तौर पर 3000 लीटर पानी का टैंकर नियमित तौर पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही वहां जल्द से जल्द हैंडपंप लगाने का भी आदेश दिया गया.

Intro:PANI KE LIYE TRAHIMAM KI KHABAR KA HUA ASAR SARKAR NE SHURU KI TANKAR SE JALAPURTI JALDA HI MILEGA TUBEWELL_ 2019 _SCRIPT VIJUALS AND BYTES OF VILLEGERS_7202641


भागलपुर के जगदीशपुर अंतर्गत मक्ससपुर में पानी के लिए त्राहिमाम की खबर ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद खबर का असर मक्ससपुर में देखने को मिला सरकार में तुरंत ही जलापूर्ति के लिए वाटर टैंकर उपलब्ध कर दिया जोकि नियमित तौर पर सभी लोगों को जाकर पानी उपलब्ध करा रहा है जब पानी के लिए मचे त्राहिमाम की जानकारी खबर प्रशासन के कान तक पहुंची तो आपाधापी में तुरंत प्रशासन ने टैंकर उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया जो कि नियमित तौर पर गांव जा रहा है और लोगों के पानी दे रहा है।


Body:सबसे ताज्जुब की बात यह है इस सुदूर गांव में पहुंचने के लिए जो सड़क बना है उसकी भी हालत काफी जर्जर है शायद इसीलिए किसी बड़े नेता या सरकारी बाबू का ध्यान यहां की त्राहिमाम करने वाली समस्या पर नहीं गया ईटीवी भारत में प्रमुखता से जल संकट की खबर को दिखाया और पीएचईडी विभाग को सूचना देने के बाद पीएचईडी विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत ही वाटर टैंकर भेजने का प्रबंध कर जलापूर्ति शुरू कर दी और खुद जूनियर इंजीनियर के साथ जाकर जगह को भी चिन्हित कर लिया जहां जल्द ही पीएचईडी विभाग के द्वारा हैंडपंप लगा दिया जाएगा जिस से करीबन 300 से 400 लोगों को जलापूर्ति शुरू हो जाएगी ।


Conclusion:पानी के किल्लत की सूचना भागलपुर के जिला पदाधिकारी कुमार को भी दी गई हैं जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी विभाग को नियमित तौर पर 3000 लीटर पानी का टैंकर नियमित तौर पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया हैं और जल संकट को दूर करने का जल्द से जल्द हैंड पंप लगाने के आदेश दे दिए हैं जिसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है लेकिन जब तक हैंडपंप नहीं लग जाते हैं तब तक वाटर टैंकर से जलापूर्ति पीएचईडी के द्वारा नियमित तौर पर की जाएगी ।

बाईट : मक्ससपुर के ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.