भागलपुरः नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को वोट डाले जायेंगे. जिसको लेकर रविवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में पोलिंग पार्टी को ईवीएम और वीवीपैट दिया गया. वहीं डीएम ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
नाथनगर विधानसभा में सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 90 मिनट पहले बूथ पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल होगा. विधानसभा क्षेत्र के 307 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. वहीं चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है.
डीएम ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के दिए निर्देश
वहीं, विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथ पर मतदाताओं और मतदानकर्मियों को ले जाने के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है. एसएसपी ने सुरक्षाकर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्देश दिया है.