भागलपुर: बिहार के भागलपुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Bihar Hostel Student Viral Video) हो रहा है. इसमें एक बिन बुलाए बाराती को शादी में पहुंचते देखा जा रहा है. वीडियो में लड़का दूल्हे से खाने को लेकर बात करते नजर आ रहा है. अब इस वीडियो की सच्चाई भी जान लीजिए. दरअसल, यह ऐसे ही बनाया गया था. इसे दो कलाकारों ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए बनाया था.
वीडियो में दिख रहे दोनों किरदार (दूल्हा और उसका दोस्त) कोई और नहीं है, बल्कि सचमुच के दोनों कलाकार हैं. एक की सच में शादी हो रही है दूसरा आंमत्रित है. वहीं कुछ नया करने की चाहत में ये सब कुछ किया गया. गौरतलब हो कि कलाकार दूल्हा के रूप में अतुल रजक हैं जो भागलपुर बरारी के रहने वाले हैं और आलोक यादव जो भागलपुर कला केंद्र के छात्र हैं.
ये भी पढ़ें: शादी समारोह में बिन बुलाए दावत उड़ाने पहुंचा MBA स्टूडेंट, लोगों ने पकड़ा और धुलवाए जूठे बर्तन VIDEO
प्री-प्लान्ड था वायरल वीडियो: दरअसल भागलपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी उत्सव में भागलपुर कला केंद्र के एक कलाकार छात्र पहुंच जाता है. दूल्हा के बगल में बैठकर छात्र यह भी कहते दिख रहा कि आज हॉस्टल में खाना नहीं बना था. तो मैंने सोचा शादी में ही जाकर आज का भोजन कर लेता हूं. दरअसल ये फनी वीडियो प्री-प्लानड और प्री स्क्रिप्टेड थी. जो वीडियो के तौर पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. वह दोनों किरदार कोई और नहीं है, बल्कि सचमुच के दोनों कलाकार हैं.
"हमलोगों ने सोचा की आर्टिस्ट ग्रुप में कुछ वैसा किया जाए. जिसमें जरा हट के कुछ लाइक मिले और मौके पर स्क्रिप्ट भी तैयार हुआ. मैं एक कलाकार हूं और कला केंद्र का छात्र हूं. ये फनी वीडियो प्री-प्लानड और प्री-स्क्रिप्टेड थी." : आलोक यादव, कलाकार छात्र