भागलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से परिवहन विभाग को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर वाहनों का परिचालन कराने का एडवाइजरी जारी किया है. जिससे आम लोगों को परेशानी भी ना हो और बेवजह भीड़-भाड़ भी ना लगे. एडवाइजरी मिलने के बाद बिहार परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने राज्य के सभी जिले के डीएम और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में ऑड ईवन सिस्टम से सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों को चलाने का निर्देश जारी किया है.
सख्ती से अनुपालन करने का आदेश
संजय कुमार अग्रवाल ने इस नियम का सख्ती से अनुपालन करने का भी आदेश दिया है. लेकिन उस आदेश का भागलपुर में कोई असर होता नहीं दिख रहा है. जिले में ऑड ईवन फार्मूले की धज्जियां उड़ाई जा रही है. गाड़ियों में भर-भर कर लोग आवाजाही कर रहे हैं. ऑडी ईवन फार्मूले में ऑटो रिक्शा में दो और ई रिक्शा में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों के बैठने की अनुमति परिवहन सचिव ने जारी किया है.
मास्क पहनना अनिवार्य
ड्राइवर और यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होने के साथ वाहन चालक संबंधित वाहन को भी समय-समय पर सेनेटाइज करेंगे. लेकिन जिले में इस दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती से बातचीत करने की कोशिश की, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑड ईवन फार्मूला लागू है.
कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा
यह दिशा-निर्देश भीड़भाड़ से बचाव और कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बनाया गया है. बावजूद इसके भागलपुर में प्रशासनिक उदासीनता के कारण ऑड ईवन वन फार्मूला की धज्जियां उड़ रही है. शहर में धड़ल्ले से ऑटो और रिक्शा बिना नियम कानून का पालन करते हुए चलाई जा रही है. जिला प्रशासन की लापरवाही कोरोना के संक्रमण को बढ़ा सकती है. साथ ही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.