भागलपुर: अक्सर ठंड के मौसम में चोरी (Theft In Cold Weather) की घटना बढ़ जाती है. बिहार के भागलपुर में घने कोहरे और धुंध के कारण इलाके में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं. आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कुम्हार गली के लाल पीर बाबा दारगाह में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान चोरों ने दरगाह के दान पेटी से पैसा चोरी कर लिया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- चोर से परेशान लोगों ने खुद ही चोर को दबोचा, चोरी का सामान भी बरामद करवाया, देखें VIDEO
ग्रामीणों ने चोर को चोरी करते पकड़ा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कुम्हार गली के लाल पीर बाबा दरगाह में रखे दान पेटी से चोरों ने पैसा निकाल लिया. चोरी करने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने देखा और शोर-शराबा करने के बाद उस रंगे हाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने के बाद उसकी जमकर कुटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार: चोर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्त के लिए चोरी की बात कहता है और खुद को निर्देष बता रहा है. चोर वीडियो में कह रहा है कि वह पढ़ाई-लिखाई करने वाला लड़का है और पहली बार ये काम किया है. चोर ने कहा कि उसके दोस्त के पिता अस्पताल में इलाजरत हैं. इसलिए उसने दोस्त के कहने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर ने अपना नाम गुलशन कुमार, घाट रोड के ताती टोला का रहने वाला बताया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है.