भागलपुर: जिले में पुलिस अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक के नियम पालन को पालन कराने को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिले के सभी बड़े अधिकारी सड़क पर उतर कर वाहन चेक करते दिखाई दिए.
कई जगहों पर चलाया गया वाहन चेंकिग अभियान
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में कोतवाली और ततारपुर थाना पुलिस ने स्टेशन चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. तो वहीं, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में गोडहट्टा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने कचहरी चौक पर इंस्पेक्टर केके शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने वाले दो पहिया वाहनों से जुर्माना की राशि वसूल की गई.
चेंकिग से मिला है लाखों रुपये का राजस्व
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक नियम को पालन सुचारू पालन हो. इसके लिए यह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर महीने में दो से तीन बार वाहन चेंकिग चलाया जाता है. इस दौरान जिल भर से लाखों रुपए के राजस्व प्राप्ति होती है.
वाहन चेकिंग के दौरान कई दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के थे. तो कई हेलमेट अपनी गाड़ी में रखकर चल रहे थे. इन सबों से जुर्माना की राशि वसूल की गई. साथ ही उन्हें हेलमेट लेकर चलने की सलाह भी दी गई.