भागलपुर: यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस बिहार विधनसभा चुनाव में अपने सहयोगी पार्टियों के साथ पूरे बिहार में लगभग 150 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी. इसी क्रम में यूडीए गठबंधन के घटक दल जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार पंकज कुमार ने सुल्तानगंज विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
'तीसरा मोर्चा बिहार के लिए बेहतर विकल्प'
नामांकन दाखिल करने के बाद पंकज कुमार ने कहा कि बीते 30 साल के लालू-नीतीश शासन काल में बिहार की स्थिति जनता के सामने है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है. तीसरा मोर्चा बिहार के लोगों के लिए बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जीतेंगे तो अपराधमुक्त बिहार बनाने, भ्रष्टाचार को रोकने, शोषण मुक्त बिहार बनाने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेंगे.
'मुखिया भी रह चुके हैं पंकज'
पंकज ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से विकास कार्य केवल सरकारी फाइलों में बंद होकर रह गई. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश के शासन में भागलपुर क्षेत्र विकास से वंचित रह गया. ऐसे में यूडीए प्रदेश के लोगों के समाने तीसरे विकल्प के रूप में जनता के समाने आई है.