ETV Bharat / state

भागलपुर में नहाने के दौरान दो युवक डूबे, जिला परिषद सदस्य ने CO को लगायी फटकार - ETV Bharat News

भागलपुर में छठ पूजा के अंतिम दिन दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कोसी नदी में नहाने के क्रम में पांच दोस्त डूबने लगे. जिनमें से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि दो युवक गहरे पानी में (Two Youths Drowned In Bhagalpur) डूब गए. इधर, प्रशासन पर लापरवाही का आरोपी लगाते हुए बिहपुर जिला परिषद रेणू देवी ने CO को जमकर फटकार लगायी. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर में डूबने से दो युवकों की मौत
भागलपुर में डूबने से दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 4:38 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दो युवक की डूब (Two Youths Died In Koshi River) गए. वे सोमवार को अपने दोस्तों के साथ बिहपुर प्रखंड के हरिओम त्रिमुहान कोसी नदी घाट पर नहाने के लिए गए हुए थे. तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाने के क्रम में पांच युवक पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से डूब रहे पांच युवकों में से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि दो युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के दौरान पूर्णिया में हादसा, तीन भाइयों की डूबकर मौत

कोसी नदी में नहाने गए थे पांच दोस्त: जानकारी के मुताबिक पांच दोस्त मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद सोहेब, मोहब्बत बिट्टू और मोहम्मद परवेज कोसी नदी में नहाने गए थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण पांचों डूबने लगे. शोर सुनकर आए स्थानीय लोग डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश करने लगे और तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन लेकिन 21 वर्षीय मोहब्बत बिट्टू और 20 वर्षीय मोहम्मद परवेज को नहीं बचाया जा सका.

घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित: हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. इधर, सूचना मिलते ही बिहपुर जिला परिषद सदस्य रेणू चौधरी भी मौके पर पहुंच गयी और बिहपुर CO रोहित कुमार को जानकारी दी. लेकिन CO काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे. ऐसे में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. उनका कहना है कि छठ घाट पर गोताखोर की टीम होनी चाहिए थी. लेकिन बचाव दल में से कोई नहीं था. जिस कारण दो युवकों को डूबने से नहीं बचाया जा सका.

फिलहाल डूबे दोनों युवकों का शव नहीं मिला है. कई घंटों से सर्च अभियान चल रहा है. अनुमान है कि दोनों का शव बहकर गहरे पानी में चल गया है. मौके पर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, बिहपुर बीडीओ, एसडीआरएफ की टीम, बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार के साथ कई पदाधिकारी-अधिकारी मौजूद हैं.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दो युवक की डूब (Two Youths Died In Koshi River) गए. वे सोमवार को अपने दोस्तों के साथ बिहपुर प्रखंड के हरिओम त्रिमुहान कोसी नदी घाट पर नहाने के लिए गए हुए थे. तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाने के क्रम में पांच युवक पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से डूब रहे पांच युवकों में से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि दो युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के दौरान पूर्णिया में हादसा, तीन भाइयों की डूबकर मौत

कोसी नदी में नहाने गए थे पांच दोस्त: जानकारी के मुताबिक पांच दोस्त मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद छोटू, मोहम्मद सोहेब, मोहब्बत बिट्टू और मोहम्मद परवेज कोसी नदी में नहाने गए थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण पांचों डूबने लगे. शोर सुनकर आए स्थानीय लोग डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश करने लगे और तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन लेकिन 21 वर्षीय मोहब्बत बिट्टू और 20 वर्षीय मोहम्मद परवेज को नहीं बचाया जा सका.

घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित: हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. इधर, सूचना मिलते ही बिहपुर जिला परिषद सदस्य रेणू चौधरी भी मौके पर पहुंच गयी और बिहपुर CO रोहित कुमार को जानकारी दी. लेकिन CO काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे. ऐसे में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. उनका कहना है कि छठ घाट पर गोताखोर की टीम होनी चाहिए थी. लेकिन बचाव दल में से कोई नहीं था. जिस कारण दो युवकों को डूबने से नहीं बचाया जा सका.

फिलहाल डूबे दोनों युवकों का शव नहीं मिला है. कई घंटों से सर्च अभियान चल रहा है. अनुमान है कि दोनों का शव बहकर गहरे पानी में चल गया है. मौके पर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, बिहपुर बीडीओ, एसडीआरएफ की टीम, बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार के साथ कई पदाधिकारी-अधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Oct 31, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.