ETV Bharat / state

भागलपुर पहुंचा दो टैंकर ऑक्सीजन सिलेंडर, नोडल अधिकारी के नेतृत्व में होगा वितरण - Mayaganj hospital

राज्य के कई जिलों में किल्लत के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की दो टैंकर भागलपुर पहुंचा है. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है कल से सिलेंडर का वितरण अस्पतालों में शुरू कर दी जाएगी.

ऑक्सीजन सिलेंडर
ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 11:07 PM IST

भागलपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने बताया कि दो टैंकर ऑक्सीजन सिलेंडर भागलपुर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी. इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है. जो ऑक्सीजन सिलेंडर की मॉनिटरिंग करेंगे.

लगातार मिल रही थी शिकायत
दरअसल, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा के बीच कई लोगों ने वरीय पदाधिकारी को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की जानकारी दी. मायागंज में भर्ती एक मरीज के परिजन ने बताया कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में लगा हुआ है. उसका प्रेशर बहुत कम है. जिससे मरीज को परेशानी हो रही है. लिहाजा जिलाधिकारी के निर्देश पर दो टैंकर ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में मंगवाई गई है.

" जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई समस्या हो रही है तो वह तुरंत कंट्रोल रूम या मेरे नंबर पर सूचना दे सकते हैं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी."- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

मायागंज अस्पताल में 700 बेड का कोविड केयर सेंटर
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मायागंज अस्पताल में 700 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है. इसके अलावा सदर अस्पताल में 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड है. जबकि, 5 प्राइवेट अस्पताल में 199 बेड में कोविड इलाज किया जाएगा. जिसमें 100 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगा.

कोविड केयर बेड
कोविड केयर बेड

400 से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई
डीएम ने बताया कि बरारी और अकबर नगर में बुधवार से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम शुरू हो जाएगा. दो टैंकर ऑक्सीजन भागलपुर जिले को उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में 400 से 500 का प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई होती है.

देखें रिपोर्ट

डीएन सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि लिक्विड ऑक्सीजन के लिए आर्डर प्लेस कर दिया है. इसके लिए आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है. नोडल अधिकारी अकबरनगर और बरारी स्थित ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर निरीक्षण कर रहे हैं और उसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले कि हर व्यवस्थापक नजर बनाए हुए हैं. समय पर कार्रवाई भी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाए जाएंगे.

भागलपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने बताया कि दो टैंकर ऑक्सीजन सिलेंडर भागलपुर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी. इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है. जो ऑक्सीजन सिलेंडर की मॉनिटरिंग करेंगे.

लगातार मिल रही थी शिकायत
दरअसल, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा के बीच कई लोगों ने वरीय पदाधिकारी को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की जानकारी दी. मायागंज में भर्ती एक मरीज के परिजन ने बताया कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में लगा हुआ है. उसका प्रेशर बहुत कम है. जिससे मरीज को परेशानी हो रही है. लिहाजा जिलाधिकारी के निर्देश पर दो टैंकर ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में मंगवाई गई है.

" जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई समस्या हो रही है तो वह तुरंत कंट्रोल रूम या मेरे नंबर पर सूचना दे सकते हैं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी."- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

मायागंज अस्पताल में 700 बेड का कोविड केयर सेंटर
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मायागंज अस्पताल में 700 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है. इसके अलावा सदर अस्पताल में 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड है. जबकि, 5 प्राइवेट अस्पताल में 199 बेड में कोविड इलाज किया जाएगा. जिसमें 100 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगा.

कोविड केयर बेड
कोविड केयर बेड

400 से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई
डीएम ने बताया कि बरारी और अकबर नगर में बुधवार से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम शुरू हो जाएगा. दो टैंकर ऑक्सीजन भागलपुर जिले को उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में 400 से 500 का प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई होती है.

देखें रिपोर्ट

डीएन सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि लिक्विड ऑक्सीजन के लिए आर्डर प्लेस कर दिया है. इसके लिए आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया है. नोडल अधिकारी अकबरनगर और बरारी स्थित ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर निरीक्षण कर रहे हैं और उसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले कि हर व्यवस्थापक नजर बनाए हुए हैं. समय पर कार्रवाई भी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाए जाएंगे.

Last Updated : Apr 20, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.