भागलपुरः सूबे की कानून व्यवस्था (Law And Order In Bihar) को धत्ता दिखाते हुए अपराधियों ने बीते 24 घंटे के भीतर दो हत्याएं की है. ताजा मामला भागलपुर (Bhagalpur) के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जब्बार चटनी की है, जहां अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर दरवाजे पर ही सिर में गोली मार दी. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Spot Death) हो गई.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर में अपराधियों का तांडव, दरवाजे के पास खड़े युवक को गोली मारकर की हत्या
मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के हकीम अमीर हसन लेन निवासी मोहम्मद अनवर अली के 25 वर्षीय पुत्र औरंगजेब के रूप में की गई है. इस सनसनीखेज घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घटनास्थल पर खुद एसपी पूरन झा और तातारपुर थानाध्यक्ष अपनी पूरी बटालियन के साथ पहुंचे हैं.
हत्या के कारणों का तो पता नहीं चल सका है लेकिन उसके बारे में जानकारी मिली है कि मृतक औरंगजेब का आपराधिक रहा है. बताया जाता है कि कि औरंगजेब आज से करीब 8 साल पहले एक बार नहीं बल्कि चार बार जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान करंट लगने से 4 मजदूरों की मौत
औरंगजेब की हत्या के बारे में उसकी मां ने बताया कि उसे किसी ने फोन कर घर के बाहर बुलाया था. कॉल आने के बाद औरंगजेब घर से बाहर निकल ही रहा था कि अपराधियों ने दरवाजे पर ही उसके सिर में गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने बताया जब शाम को अचानक गोली चलने की आवाज आई तो वे वहां भागे-भागे पहुंचे और देखा कि औरंगजेब लहुलूहान पड़ा है.
बता दें कि शुक्रवार को भी ठीक इसी तरह से सैफ साहब नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. एक ही तरह से एक के बाद एक हत्याएं होने के बाद प्रशासन की भी नींद उड़ गई है. इसे सीरियल कीलिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है. बहरहाल, पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.