भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज में थाना क्षेत्र के समीप दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मृतक जमीन का कोराबार करते थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
क्या है पूरी घटना?
सुलतानगंज थाना क्षेत्र से दो सौ मीटर दूर दिलगौरी मिर्जापुर गांव में दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक का नाम नवजोत कुमार ठाकुर(26) पिलदौरी और दूसरा धीरज कुमार(22) सब्जी मार्किट का रहने वाले है. दोनों की हत्त्या मिर्जापुर में हुई है. घटना शाम के 07:30 बजे करीब की बताई जा रही है. हालांकि अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है, लेकिन इसे जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
मामले की तफ्तीश करती पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इसके बाद जिले के एसएसपी आशीष भारती की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ भी की है.
मृतक के भाई का बयान
मृतक नवजोत के भाई ने बताया कि उसका भाई जमीन का कारोबार करता था. आए दिन जमीन की खरीद-बिक्री किया करता था. उन्होंने कहा कि उसकी किसी से दुश्मनी थी या नहीं, इसका नहीं पता. लेकिन हर वक्त परेशान रहता था.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. दोनों मृतक के परिजनो से पूछताछ किया गया है. जमीन विवाद में हत्या हुई है. अनुसंधान का मामला है. इसकी जांच अभी चल रही है.