भागलपुर: देश के अन्य शहरों की तरह भागलपुर में भी बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित किया गया. जिले के सुंदरवती महिला कॉलेज में आयोजित इस वर्कशॉप में छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान वर्कशॉप में मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के साइबर एक्सपर्ट अभिषेक कुमार मौजूद रहे. उन्होंने वेबसाइट की बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराया.
दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित
साइबर एक्सपर्ट अभिषेक कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय वर्कशॉप में छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव और उन्हें आईडेंटिफाई करने के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्हें वायरस अटैक और वेबसाइट के आईडेंटिफाई के तरीके को बताया जा रहा है. इस वर्कशॉप में किसी भी सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी को कैसे सिक्योर किया जाए, उसके बारे में बारीकी से जानकारी दी जा रही है.