ETV Bharat / state

भागलपुर: सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन करेंगे चक्का जाम

भागलपुर में सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन चक्का जाम करेंगे. उनका कहना है कि लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.

bhagalpur
ट्रक एसोसिएशन करेंगे चक्का जाम
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:01 PM IST

भागलपुर: ट्रक ओनर एसोसिएशन ने राज्य सरकार को 16 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया है. ट्रक वालों का कहना है कि सरकार हमसे रोड टैक्स लेती है. लेकिन जर्जर सड़क को वैसे ही स्थिति में छोड़ दिया जाता है. उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. सड़क जर्जर होने की वजह से कई जगहों पर गाड़ियां खराब हो जाती हैं और घंटों जाम में फंस जाती है.

कमाई पूरी तरह खत्म
ट्रक के लगातार माल ढुलाई करने के बावजूद भी खराब सड़कों की वजह से ट्रक के मेंटेनेंस में काफी ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. नतीजतन ट्रक वालों को काफी कम पैसा बचता है. वहीं दूसरी तरफ फाइनेंस कंपनी ट्रक मालिकों को लगातार परेशान कर रही है. जबकि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अभी तक कोरोना वायरस की वजह से ट्रक से होने वाली कमाई पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

फाइनेंस कंपनी दे रहे धमकी
प्राइवेट फाइनेंस कंपनी लगातार किस्त जमा करने के लिए धमकियां दे रही है. गाड़ी को जब्त कर लिया जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर आवाहन किया था कि बैंक और प्राइवेट कंपनियों को आम लोगों को कहीं न कहीं रियायत देनी होगी. क्योंकि कोरोना काल में सभी लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है. काफी मुश्किल से 2 जून की रोटी का भी लोग जुगाड़ कर पा रहे हैं.

जांच के नाम पर अवैध वसूली
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने पूर्व में भी सरकार से मांग की थी कि संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को पूर्णता वापस करते हुए पुराना मोटर वाहन अधिनियम 1988 को लागू किया जाए. उसके साथ पुलिस की ओर से जगह-जगह पर ट्रकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली को रोका जाए.

कागजातों की वैधता बढ़ाने की मांग
राज्यों में अलग-अलग जगहों पर एनएच पर लगे हुए नो एंट्री को समाप्त किया जाए. मोटर गाड़ी से जुड़े हुए फिटनेस परमिट बीमा लाइसेंस और अन्य कागजातों की वैधता को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए. 760 ट्रक मालिकों की माली हालत को देखते हुए बिहार सरकार-डीजल ट्रक पर से टैक्स को अविलंब वापस लें.

भुखमरी के कगार पर लोग
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय और सरकार से मांग की है कि मुख्य रूप से मोरेटोरियम की अवधि को बढ़ाया जाए. ट्रक ओनर एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष डी.एन सिंह ने कहा कि सरकार ने कई नीतियां ऐसी बना ली है, जिससे ट्रक ओनर को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार ने जल्द ट्रक ओनर के हित में कोई बड़ा निर्णय नहीं दिया तो, कई ट्रक ओनर आत्महत्या करने की स्थिति में आ चुके हैं.

भागलपुर: ट्रक ओनर एसोसिएशन ने राज्य सरकार को 16 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया है. ट्रक वालों का कहना है कि सरकार हमसे रोड टैक्स लेती है. लेकिन जर्जर सड़क को वैसे ही स्थिति में छोड़ दिया जाता है. उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. सड़क जर्जर होने की वजह से कई जगहों पर गाड़ियां खराब हो जाती हैं और घंटों जाम में फंस जाती है.

कमाई पूरी तरह खत्म
ट्रक के लगातार माल ढुलाई करने के बावजूद भी खराब सड़कों की वजह से ट्रक के मेंटेनेंस में काफी ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. नतीजतन ट्रक वालों को काफी कम पैसा बचता है. वहीं दूसरी तरफ फाइनेंस कंपनी ट्रक मालिकों को लगातार परेशान कर रही है. जबकि लॉकडाउन के दौरान से लेकर अभी तक कोरोना वायरस की वजह से ट्रक से होने वाली कमाई पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

फाइनेंस कंपनी दे रहे धमकी
प्राइवेट फाइनेंस कंपनी लगातार किस्त जमा करने के लिए धमकियां दे रही है. गाड़ी को जब्त कर लिया जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर आवाहन किया था कि बैंक और प्राइवेट कंपनियों को आम लोगों को कहीं न कहीं रियायत देनी होगी. क्योंकि कोरोना काल में सभी लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है. काफी मुश्किल से 2 जून की रोटी का भी लोग जुगाड़ कर पा रहे हैं.

जांच के नाम पर अवैध वसूली
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने पूर्व में भी सरकार से मांग की थी कि संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को पूर्णता वापस करते हुए पुराना मोटर वाहन अधिनियम 1988 को लागू किया जाए. उसके साथ पुलिस की ओर से जगह-जगह पर ट्रकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली को रोका जाए.

कागजातों की वैधता बढ़ाने की मांग
राज्यों में अलग-अलग जगहों पर एनएच पर लगे हुए नो एंट्री को समाप्त किया जाए. मोटर गाड़ी से जुड़े हुए फिटनेस परमिट बीमा लाइसेंस और अन्य कागजातों की वैधता को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई जाए. 760 ट्रक मालिकों की माली हालत को देखते हुए बिहार सरकार-डीजल ट्रक पर से टैक्स को अविलंब वापस लें.

भुखमरी के कगार पर लोग
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय और सरकार से मांग की है कि मुख्य रूप से मोरेटोरियम की अवधि को बढ़ाया जाए. ट्रक ओनर एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष डी.एन सिंह ने कहा कि सरकार ने कई नीतियां ऐसी बना ली है, जिससे ट्रक ओनर को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार ने जल्द ट्रक ओनर के हित में कोई बड़ा निर्णय नहीं दिया तो, कई ट्रक ओनर आत्महत्या करने की स्थिति में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.