भागलपुर: बिहार के भागलपुर में ट्रैफिक सिस्टम ट्रायल से शहर में जाम लग (Traffic system failed during trial in Bhagalpur) गया. दरअसल शनिवार को 4 जगहों के ट्रैफिक सिंगल्स को ट्रायल के लिए शुरू किया गया है. पूरे शहर में 14 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है. ट्रायल में ही शहर में जाम लगने लगे हैं. फिलहाल ट्रायल की मॉनिटरिंग की जा रही है. कई जगहों पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. सिग्नल्स में समय को लेकर भी बाते की गई है. मनाली चौक पर लगे ट्रैफिक लाइट के समय में बदलाव किया जाएगा. ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि अभी ट्रायल किया जा रहा है. पूरी तरीके से तैयारी भी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: नवादा में नया ट्रैफिक सिस्टम लागू, SSP संभाल रहे हैं मोर्चा
वन वे किया गया है खत्म: पहले शहर में सैंडिस के चारों तरफ वन वे लगाया गया था. अब इसे खत्म कर ट्रैफिक के नियमों के अनुसार चलना होगा. इसको लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. कंट्रोल रूम से सभी चीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. ट्रायल में ही शहर में जाम लग रहा है. सिग्नल्स के बाबजूद ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ रहा है.
बिना तैयारी के ही शुरू की गई थी ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल : ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार (Traffic DSP Prakash Kumar) ने बताया कि अभी ट्रायल किया जा रहा है. पूरी तरीके से तैयारी भी नहीं हो पाई है. कई जगहों पर डिवाइडर भी नहीं लगाए गए हैं लोगों को भी अभी ट्रैफिक नियम के बारे में पता नहीं है. सभी को बताया भी जा रहा है. आगे से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से फाइन भी वसूले जाएंगे.
"अभी ट्रायल किया जा रहा है. पूरी तरीके से तैयारी भी नहीं हो पाई है. कई जगहों पर डिवाइडर भी नहीं लगाए गए हैं लोगों को भी अभी ट्रैफिक नियम के बारे में पता नहीं है. सभी को बताया भी जा रहा है. आगे से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से फाइन भी वसूले जाएंगे." :- प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी भागलपुर