भागलपुर (नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व निजी बैंक कर्मी से लूट का मामला (Robbery From Private Bank Employee In Bhagalpur) सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. निजी बैंक कर्मी ने खुद के साथ लूट की घटना की साजिश रची थी और पुलिस में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए निजी बैंक कर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट का खुलासा, 17 लाख के लिए मां के खिलाफ बेटे ने ही पत्नी के साथ मिलकर रची साजिश
बता दें कि निजी बैंक कर्मी के द्वारा रंगरा ओपी में झूठा आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें बैंक कर्मी ने खुद को पीड़ित बताया था और कहा कि उससे 13.30 लाख की लूट रंगरा ओपी और कुर्सेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक टीम का गठन किया. जिसका नेतृत्व नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे.
टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने 24 घंटे तक लगातार जांच के बाद निष्कर्ष निकला कि बैंक कर्मी ने खुद से ही बैंक का पैसा गबन किया है. अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि निजी बैंक कर्मी कैशियर रेशम चौधरी अपने सहयोगी सुजीत कुमार के साथ एचडीएफसी बैंक नवगछिया से ग्रुप लोन के 13.30 लाख निकालकर कुर्सेला जाने की बात बताई. इसी बीच उन्होंने उक्त पैसे को लेकर अपने दोस्त बिट्टू कुमार जो उसका सहयोगी था, उसे रखने के लिए दे दिया और वहां से निकलकर रंगरा थाना के निकट लूट का षडयंत्र रचा.
जिसके बाद उक्त बैंककर्मी ने रंगरा ओपी अंतर्गत खुद से हुई लूट का मामला दर्ज कराया था. जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रेशम कुमार चौधरी जो की मुख्य गबनकर्ता है, सुजीत कुमार और बिट्टू कुमार साह के रूप में की गई है. तीनों आरोपी कुर्सेला के ही रहने वाले हैं. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस की टीम ने अच्छा काम किया है.
एसपी ने कहा कि इस टीम का नेतृत्व करने वाले एसडीपीओ दिलीप कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया है. वहीं टीम में मौजूद सभी पुलिसकर्मी और सहयोगी दलों को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे. वहीं एक उदाहरण सेट करना चाहेंगे कि आगे से कोई ऐसा करने की ना सोचे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP