भागलपुर (नवगछिया): बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. विक्रमशिला सेतु पथ के जाह्नवी चौक की है. जहां ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बाइक चालक और सवार दोनों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मुरली चौक की है. जहां बस और ट्रक की टक्कर में बस के खलासी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में बस पर सवार कई लोगों के आंशिक रूप से घायल हो जाने की सूचना है.
सड़क हादसे में में पति पत्नी की मौत
पहली घटना सोमवार को शाम पांच बजे विक्रमशिला सेतु पथ के जाह्नवी चौक के समीप की है. जहां ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक दोनों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जिससे सड़क जाम लगने से अफरातफरी मच गयी. वहीं, घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से ट्रक लेकर भाग रहे चालक को नवगछिया ट्रैफिक ओपी पुलिस चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया है.
मृतकों का किया गया पहचान
मृतकों की पहचान उसके पास के मिले ड्राइविंग लाइसेंस एवं मोबाइल से हुई और परिजनों को सूचना दी गयी. महिला रेणु कुमारी और उसके पति चंद्र भूषण चौधरी मुंगेर जिले के गोविन्दपुर संग्रामपुर के रहनेवाले थे. महिला नवगछिया के तेतरी स्थित रामधारी उच्च विद्यालय में आदेशपाल थी. घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों की भीड़ अनुमंडलीय अस्पताल में उमड़ पड़ी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दंपती नवगछिया से 14 नंबर सड़क होकर तेतरी से भागलपुर जा रहे थे. इसी दौरान विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक के पास नवगछिया की ओर से आनेवाले ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में बीएमपी जवान की पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
बस और ट्रक की टक्कर में खलासी की मौत
दूसरी घटना रविवार की देर रात रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर मुरली चौक के समीप की है. जहां खगड़िया की ओर जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर बस के खलासी की मौत हो गई. मृतक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी गोविंद कुमार (35) के रूप में हुई है. जबकि बलिया जिले के 19 वर्षीय सन्नी कुमार और खगड़िया जिले के 60 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज रंगरा पीएचसी में कराया गया है.
घटना की सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस ने शव को बस से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया है. मामले में रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.