भागलपुरः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. तीनों अपराधियों पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
![Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5554905_bhagalpur1.jpg)
सूचना के आधार पर कार्रवाई
मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भागलपुर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इशाकचक थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में रिंकू को गिरफ्तार किया गया है.
लूटपाट में शामिल अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभय यादव अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जिसे बरारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, तीसरी गिरफ्तारी औद्योगिक थाना पुलिस ने ट्रक चालक से हुई लूटपाट के मामले में फरार चल रहे आरोपी मनीष मनिया के रूप में किया. पूछताछ के क्रम में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों गिरफ्तार अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कृत करने की बात कही है.