ETV Bharat / state

Bhagalpur News: केंद्रीय मंत्री के बेटे से ठगी मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, कार का झांसा देकर ऐंठे थे 8 लाख रुपये - Etv Bharat Bihar

बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री के बेटे से ठगी मामले में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे से ओक्शन गाड़ी का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी की थी. इस मामले में पुलिस ने बंगाल से तीन अपराधी को गिरफ्तार कियाा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 9:34 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे से ठगी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया कि कुछ दिन पहले नकली कस्टम इंस्पेक्टर बनकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे से ओक्शन की गाड़ी दिलाने के एवज में आठ लाख 29 हजार 200 रुपये की ठगी हुई थी. इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः Araria Crime News: 30 पुड़िया स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

9 जनवरी की घटनाः तीनों अपराधियों की पहचान बमबम सिंह व उसका सहयोगी सुरेश प्रमाणिक और निर्मल मंडल के रूप में हुई है, जिसे भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब हो कि 9 जनवरी 2023 को अर्जित शाश्वत चौबे ने सजोर थाने में लिखित आवेदन देकर नकली कस्टम इंस्पेक्टर बने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें साफ तौर पर लिखा था ऑक्शन की गाड़ी उपलब्ध कराने के लिए ठग गिरोह ने 8,29,200 रुपये की ठगी कर फरार हो गए हैं. कस्टम इंस्पेक्टर राहुल और अन्य चार व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में इसका केस भी दर्ज कराया गया था.

बंगाल से हुआ गिरफ्तारः एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के तहत पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का बनाी गई थी. मास्टरमाइंड मुंगेर निवासी बमबम सिंह उसके सहयोगी सुरेश प्रमाणिक और निर्मल मंडल को पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद तारापीठ थाना क्षेत्र के रामपुरहाट से गिरफ्तार किया गया. ठग ने अपना नाम राहुल कुमार बताया था जब अरिजीत सारस्वत चौबे ने अपने पैसे की वापस मांगने की बात कही तो उसने मोबाइल पर जमकर गाली-गलौज भी की थी. बमबम सिंह के द्वारा और कई जनप्रतिनिधियों से ठगी का मामला भी प्रकाश में आया है. आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे से ठगी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया कि कुछ दिन पहले नकली कस्टम इंस्पेक्टर बनकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे से ओक्शन की गाड़ी दिलाने के एवज में आठ लाख 29 हजार 200 रुपये की ठगी हुई थी. इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः Araria Crime News: 30 पुड़िया स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

9 जनवरी की घटनाः तीनों अपराधियों की पहचान बमबम सिंह व उसका सहयोगी सुरेश प्रमाणिक और निर्मल मंडल के रूप में हुई है, जिसे भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब हो कि 9 जनवरी 2023 को अर्जित शाश्वत चौबे ने सजोर थाने में लिखित आवेदन देकर नकली कस्टम इंस्पेक्टर बने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसमें साफ तौर पर लिखा था ऑक्शन की गाड़ी उपलब्ध कराने के लिए ठग गिरोह ने 8,29,200 रुपये की ठगी कर फरार हो गए हैं. कस्टम इंस्पेक्टर राहुल और अन्य चार व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में इसका केस भी दर्ज कराया गया था.

बंगाल से हुआ गिरफ्तारः एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के तहत पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का बनाी गई थी. मास्टरमाइंड मुंगेर निवासी बमबम सिंह उसके सहयोगी सुरेश प्रमाणिक और निर्मल मंडल को पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद तारापीठ थाना क्षेत्र के रामपुरहाट से गिरफ्तार किया गया. ठग ने अपना नाम राहुल कुमार बताया था जब अरिजीत सारस्वत चौबे ने अपने पैसे की वापस मांगने की बात कही तो उसने मोबाइल पर जमकर गाली-गलौज भी की थी. बमबम सिंह के द्वारा और कई जनप्रतिनिधियों से ठगी का मामला भी प्रकाश में आया है. आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.