ETV Bharat / state

भागलपुर: कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कृषि समन्वयक निलंबित

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:12 AM IST

कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा ने कहा कि वीसी के दौरान कृषि विभाग के सचिव ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. तीनों निलंबित हुए समन्वयकों को मेरी ओर से भी कई बार काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया था.

Three agricultural coordinators suspended
कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कृषि समन्वयक निलंबित

भागलपुर: जिले में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कृषि समन्वयक को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने किया है. तीनों समन्वयक के ऊपर यह कार्रवाई सरकारी कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता को लेकर किया गया है.

तीन कृषि समन्वयक शामिल
निलंबित हुए कर्मियों में नाथनगर प्रखंड के रन्नुचक, मुकुंदपुर, गोसाईदासपुर, राघोपुर पंचायत के कृषि समन्वयक अरविंद कुमार मंडल, पिरपैंती प्रखंड के बाखरपुर पश्चिमी और बाबूपुर पंचायत के कृषि समन्वयक राजीव कुमार और पिरपैंती प्रखंड के बंधुजयराम और सलेमपुर पंचायत के कृषि समन्वयक मोहम्मद अताउल रहमान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं से बोले CM नीतीश- वोट की चिंता न करें, 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा NDA

कार्य में तेजी लाने का निर्देश
कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा ने कहा कि वीसी के दौरान कृषि विभाग के सचिव ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. तीनों निलंबित हुए समन्वयकों को मेरी ओर से भी कई बार काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि वैसे समन्वयक जो जिले भर में अच्छे कार्य कर रहे हैं, उन्हें कृषि विभाग की ओर से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है. उन्हें मोमेंटो और शिल्ड प्रदान किया जाएगा.

भागलपुर: जिले में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कृषि समन्वयक को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने किया है. तीनों समन्वयक के ऊपर यह कार्रवाई सरकारी कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता को लेकर किया गया है.

तीन कृषि समन्वयक शामिल
निलंबित हुए कर्मियों में नाथनगर प्रखंड के रन्नुचक, मुकुंदपुर, गोसाईदासपुर, राघोपुर पंचायत के कृषि समन्वयक अरविंद कुमार मंडल, पिरपैंती प्रखंड के बाखरपुर पश्चिमी और बाबूपुर पंचायत के कृषि समन्वयक राजीव कुमार और पिरपैंती प्रखंड के बंधुजयराम और सलेमपुर पंचायत के कृषि समन्वयक मोहम्मद अताउल रहमान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं से बोले CM नीतीश- वोट की चिंता न करें, 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा NDA

कार्य में तेजी लाने का निर्देश
कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा ने कहा कि वीसी के दौरान कृषि विभाग के सचिव ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. तीनों निलंबित हुए समन्वयकों को मेरी ओर से भी कई बार काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि वैसे समन्वयक जो जिले भर में अच्छे कार्य कर रहे हैं, उन्हें कृषि विभाग की ओर से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है. उन्हें मोमेंटो और शिल्ड प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.