ETV Bharat / state

भागलपुर: मनचले युवकों से मोहल्ले में दहशत, घर से निकलने में डरती है बच्चियां

पुलिस की असंवेदनशीलता के कारण आए दिन शहर में बदमाश बम-बाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस आवेदन नहीं मिलने के कारण बदमाश पर कार्रवाई नहीं कर रही है. यही वजह है कि आए दिन शहर में बदमाश अलग-अलग मोहल्ले में गोलीबारी और बम बाजी कर रहे हैं.

a
a
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:13 AM IST

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज रामदेव साह लेन के लालबाग में महीनों से बदमाश और मनचले युवकों द्वारा मोहल्ले में उत्पात मचाया जा रहा है. इस बात को लेकर कई बार मोहल्ले वासियों द्वारा बबरगंज थाने में सामूहिक रूप से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन थानेदार उस शिकायत को यह कहते हुए लेने से इंकार कर दिया कि यह शिकायत एक व्यक्ति द्वारा दिया जाए.

छात्राओं के साथ भद्दी टिप्पणी
बदमाश के डर के कारण मोहल्ले के लोग अकेले पुलिस को आवेदन देने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि पुलिस बदमाश पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि बदमाश और मनचले युवक आए दिन मोहल्ले में पढ़ने के लिए आने-जाने वाली छात्राओं के साथ भद्दी टिप्पणी करने के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.

मनचले युवकों से मोहल्ले में दहशत

मौके पर नहीं पहुंचे सिटी एएसपी
लोगों का कहना था कि, इस घटना की जानकारी मोहल्ले के वासियों द्वारा सिटी एएसपी पूरण कुमार झा को भी दी गयी. उन्होंने फोन पर मोहल्लेवासी को 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही, लेकिन मोहल्ले वासी घंटों उनके इंतजार में खड़े रहे लेकिन सिटी एएसपी नहीं आए. जिस कारण मोहल्ले वासियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है. इस बात की जानकारी के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने सिटी एएसपी को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

''जब ट्यूशन पढ़ने के लिए यहां आती हूं तो रास्ते में मनचले युवक और बदमाश द्वारा गंदा-गंदा कमेंट किया जाता है और यदि इस बात की शिकायत करने की बात कहते हैं तो वे लोग जान से मारने की धमकी और बम मारने की धमकी देता है. यही वजह है कि यहां अकेले आने जाने में डर लगता है, पढ़ने के लिए पिताजी के साथ आते हैं.'' -अनुपम कुमारी, छात्रा

भागलपुर
शहर में बदमाशों ने की बम-बाजी.
''जब यहां पढ़ने के लिए आती हूं तो रास्ते में मनचले युवक रास्ता रोक लेते हैं. गंदे- गंदे कमेंट करते हैं और धमकी देते हुए, गाली गलौज करते हुए बम मारने की धमकी देते हैं.'' -प्रतिमा कुमारी, छात्रा ''महीनों से यहां बदमाश और मनचले युवक द्वारा परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी किया गया. लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां बच्ची पढ़ने आती है, उनके साथ भी बदतमीजी किया जाता है. जिस कारण बच्ची अकेले घर से बाहर नहीं निकलती. उन्हें डर लगा रहता है कि उनके साथ कोई घटना ना हो जाए.'' -शोभा देवी, स्थानीय ''मोहल्ले में रोज सुबह से शाम तक दूसरे मोहल्ले के रहने वाले मनचले युवक और बदमाश द्वारा उत्पात मचाया जाता है. रोज शराब और जुआ कर यहां पर हंगामा मचाता है. उसे जब हंगामा मचाने से रोका जाता है तो बमबाजी करता है. गाली गलौज करता है. कल भी बम बाजी किया तो उसमें से एक को हम लोगों ने पकड़कर पुलिस को दिया. पुलिस ने आवेदन मांगा तो आवेदन भी दिया गया लेकिन पुलिस वह आवेदन नहीं लिया पुलिस ने कहा कि हम जैसा जैसा कह रहे हैं वैसा लिखो तब आवेदन लेंगे, जिस कारण हम लोगों ने इंकार कर दिया.'' -अर्चना देवी, स्थानीय बता दें कि बबरगंज थाना से घटनास्थल की दूरी महज आधे किलोमीटर की है. बावजूद बदमाश और मनचले युवक मोहल्ले में उत्पात मचा रखा है और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. पुलिस एक आवेदन नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली और उनकी संवेदनशीलता पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं.

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज रामदेव साह लेन के लालबाग में महीनों से बदमाश और मनचले युवकों द्वारा मोहल्ले में उत्पात मचाया जा रहा है. इस बात को लेकर कई बार मोहल्ले वासियों द्वारा बबरगंज थाने में सामूहिक रूप से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन थानेदार उस शिकायत को यह कहते हुए लेने से इंकार कर दिया कि यह शिकायत एक व्यक्ति द्वारा दिया जाए.

छात्राओं के साथ भद्दी टिप्पणी
बदमाश के डर के कारण मोहल्ले के लोग अकेले पुलिस को आवेदन देने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि पुलिस बदमाश पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि बदमाश और मनचले युवक आए दिन मोहल्ले में पढ़ने के लिए आने-जाने वाली छात्राओं के साथ भद्दी टिप्पणी करने के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.

मनचले युवकों से मोहल्ले में दहशत

मौके पर नहीं पहुंचे सिटी एएसपी
लोगों का कहना था कि, इस घटना की जानकारी मोहल्ले के वासियों द्वारा सिटी एएसपी पूरण कुमार झा को भी दी गयी. उन्होंने फोन पर मोहल्लेवासी को 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही, लेकिन मोहल्ले वासी घंटों उनके इंतजार में खड़े रहे लेकिन सिटी एएसपी नहीं आए. जिस कारण मोहल्ले वासियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है. इस बात की जानकारी के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने सिटी एएसपी को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

''जब ट्यूशन पढ़ने के लिए यहां आती हूं तो रास्ते में मनचले युवक और बदमाश द्वारा गंदा-गंदा कमेंट किया जाता है और यदि इस बात की शिकायत करने की बात कहते हैं तो वे लोग जान से मारने की धमकी और बम मारने की धमकी देता है. यही वजह है कि यहां अकेले आने जाने में डर लगता है, पढ़ने के लिए पिताजी के साथ आते हैं.'' -अनुपम कुमारी, छात्रा

भागलपुर
शहर में बदमाशों ने की बम-बाजी.
''जब यहां पढ़ने के लिए आती हूं तो रास्ते में मनचले युवक रास्ता रोक लेते हैं. गंदे- गंदे कमेंट करते हैं और धमकी देते हुए, गाली गलौज करते हुए बम मारने की धमकी देते हैं.'' -प्रतिमा कुमारी, छात्रा ''महीनों से यहां बदमाश और मनचले युवक द्वारा परेशान किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी किया गया. लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां बच्ची पढ़ने आती है, उनके साथ भी बदतमीजी किया जाता है. जिस कारण बच्ची अकेले घर से बाहर नहीं निकलती. उन्हें डर लगा रहता है कि उनके साथ कोई घटना ना हो जाए.'' -शोभा देवी, स्थानीय ''मोहल्ले में रोज सुबह से शाम तक दूसरे मोहल्ले के रहने वाले मनचले युवक और बदमाश द्वारा उत्पात मचाया जाता है. रोज शराब और जुआ कर यहां पर हंगामा मचाता है. उसे जब हंगामा मचाने से रोका जाता है तो बमबाजी करता है. गाली गलौज करता है. कल भी बम बाजी किया तो उसमें से एक को हम लोगों ने पकड़कर पुलिस को दिया. पुलिस ने आवेदन मांगा तो आवेदन भी दिया गया लेकिन पुलिस वह आवेदन नहीं लिया पुलिस ने कहा कि हम जैसा जैसा कह रहे हैं वैसा लिखो तब आवेदन लेंगे, जिस कारण हम लोगों ने इंकार कर दिया.'' -अर्चना देवी, स्थानीय बता दें कि बबरगंज थाना से घटनास्थल की दूरी महज आधे किलोमीटर की है. बावजूद बदमाश और मनचले युवक मोहल्ले में उत्पात मचा रखा है और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. पुलिस एक आवेदन नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली और उनकी संवेदनशीलता पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.