भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज रामदेव साह लेन के लालबाग में महीनों से बदमाश और मनचले युवकों द्वारा मोहल्ले में उत्पात मचाया जा रहा है. इस बात को लेकर कई बार मोहल्ले वासियों द्वारा बबरगंज थाने में सामूहिक रूप से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन थानेदार उस शिकायत को यह कहते हुए लेने से इंकार कर दिया कि यह शिकायत एक व्यक्ति द्वारा दिया जाए.
छात्राओं के साथ भद्दी टिप्पणी
बदमाश के डर के कारण मोहल्ले के लोग अकेले पुलिस को आवेदन देने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि पुलिस बदमाश पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि बदमाश और मनचले युवक आए दिन मोहल्ले में पढ़ने के लिए आने-जाने वाली छात्राओं के साथ भद्दी टिप्पणी करने के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.
मौके पर नहीं पहुंचे सिटी एएसपी
लोगों का कहना था कि, इस घटना की जानकारी मोहल्ले के वासियों द्वारा सिटी एएसपी पूरण कुमार झा को भी दी गयी. उन्होंने फोन पर मोहल्लेवासी को 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही, लेकिन मोहल्ले वासी घंटों उनके इंतजार में खड़े रहे लेकिन सिटी एएसपी नहीं आए. जिस कारण मोहल्ले वासियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है. इस बात की जानकारी के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने सिटी एएसपी को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
''जब ट्यूशन पढ़ने के लिए यहां आती हूं तो रास्ते में मनचले युवक और बदमाश द्वारा गंदा-गंदा कमेंट किया जाता है और यदि इस बात की शिकायत करने की बात कहते हैं तो वे लोग जान से मारने की धमकी और बम मारने की धमकी देता है. यही वजह है कि यहां अकेले आने जाने में डर लगता है, पढ़ने के लिए पिताजी के साथ आते हैं.'' -अनुपम कुमारी, छात्रा