भागलपुर: जिले के नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता भागलपुर पहुंचकर अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष रविवार देर रात भागलपुर पहुंचे. जिसके बाद सोमवार को नाथनगर विधानसभा से राबिया खातून को चुनाव जिताने के लिए तेजस्वी यादव ने रोड शो किया.
नाथनगर के कई इलाकों में किया रोड शो
21 तारीख को होने वाले नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के चुनावी दौरे के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को नाथनगर पहुंचे. उन्होंने राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में नाथनगर में रोड शो किया. सबसे पहले श्रीरामपुर पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद रोड शो करते हुए वे श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, हरिदासपुर, बाईपास होते हुए भतोड़िया पहुंचे. भतोड़िया से तेजस्वी यादव जगदीशपुर बलुआचक की ओर निकल गए.
राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील
रोड शो के दौरान गोसाइंदासपुर में तेजस्वी ने चुनावी सभा भी की. सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों और पिछड़ों को उजाड़ने का काम कर रही है. जबकि लालू यादव की सरकार ने हमेशा पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया है. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की.