भागलपुर (नवगछिया): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरु होने से 2 दिन पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जिले के नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर में गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार के समर्थन में सोमवार को तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने दिल पर हाथ रख कर पूछिए कि पिछले 15 साल में क्या मिला. उन्होंने कहा कि वे सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपने किसी को 15 साल दिए. इस बार राजद को भी 5 साल देकर देखिए. उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 10 लाख युवकों को नौकरी दी जाएगी. मंत्रिमंडल के पहली बैठक में यही काम किया जाएगा.
राजद नेता ने की कई घोषणाएं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए अनेकों घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो युवाओं को जो फॉर्म भरने में पैसा लगता है वह बिल्कुल फ्री होगा. परीक्षा केंद्र तक जाने में किराया फ्री होगा. कृषि ऋण माफ किया जाएगा. आंगनबाड़ी और विकास मित्र सभी का मानदेय दोगुना करेंगे. वहीं गरीब और वृद्ध महिलाओं के लिए विशेष तौर पर उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को 400 रुपए वृद्धा पेंशन मिलता है, उन्हें 1,000 रुपए दिया जाएगा. गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि यह मत समझिए कि यहां शैलेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं.