ETV Bharat / state

भागलपुरः तांत्रिक पर महिला के अपहरण का आरोप, परिजनों ने आश्रम में काटा जमकर बवाल - आश्रम में बवाल का मामला

तांत्रिक बांका जिले में सरकारी नौकरी करता था. विभाग ने अनियमितता का आरोप लगाकर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद से वो तांत्रिक का काम करने लगा.

आश्रम में हंगामा
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 4:43 PM IST

भागलपुरः भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित मिश्रा टोला के रहने वाले एक तांत्रिक पर शनिवार को महिला को गायब करने का आरोप लगा है. तांत्रिक शाम तक महिला के लौट आने का झांसा देता रहा, लेकिन शाम तक महिला नहीं लौटी तो परिजन और स्थानीय लोगों ने तांत्रिक के घर पर हमला बोल दिया. मौका पाकर तांत्रिक पीछे के दरवाजे से निकल कर तिलका मांझी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.

गुमराह करता रहा तांत्रिक
महिला के पति ने बताया कि वो काम के सिलसिले में भागलपुर से बाहर रहते हैं. पत्नी तांत्रिक के पास बराबर जाती थी. तांत्रिक महिला को उसके पति के बारे में भला-बूरा बोलकर उसके खिलाफ भड़काता था. शनिवार को पति अटानक घर आया तो पत्नी घर पर नहीं थी. पता करने पर पड़ोसियों से सारा माजरा पता चला.

भागलपुर से ईटीवी भारत की पूरी रिपोर्ट

गायब महिला के पति का बयान
जिसके बाद पति परिजनों के साथ तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने बताया कि पत्नी पूजा करने गई है, शाम तक लौट आएगी, लेकिन पत्नी लौटकर नहीं आई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पति के मुताबिक उसकी अनुपस्थिति में तांत्रिक उसके घर भी आता था.

भागलपुर
आश्रम में लगा पोस्टर

सरकारी नौकरी से हो चुका है बर्खास्त
बता दें कि तांत्रिक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें तांत्रिक आश्रम में महिलाओं से अपने पांव दबवाता दिख रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त तांत्रिक बांका जिले में सरकारी नौकरी करता था. विभाग ने अनियमितता का आरोप लगाकर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद से वो तांत्रिक का काम करने लगा.

पुलिस ने क्या कहा
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि तांत्रिक ने थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है. उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है. यदी महिला लौट कर नहीं आती है तो तांत्रिक पर अपहरण का मामला चलाया जाएगा.

भागलपुरः भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित मिश्रा टोला के रहने वाले एक तांत्रिक पर शनिवार को महिला को गायब करने का आरोप लगा है. तांत्रिक शाम तक महिला के लौट आने का झांसा देता रहा, लेकिन शाम तक महिला नहीं लौटी तो परिजन और स्थानीय लोगों ने तांत्रिक के घर पर हमला बोल दिया. मौका पाकर तांत्रिक पीछे के दरवाजे से निकल कर तिलका मांझी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.

गुमराह करता रहा तांत्रिक
महिला के पति ने बताया कि वो काम के सिलसिले में भागलपुर से बाहर रहते हैं. पत्नी तांत्रिक के पास बराबर जाती थी. तांत्रिक महिला को उसके पति के बारे में भला-बूरा बोलकर उसके खिलाफ भड़काता था. शनिवार को पति अटानक घर आया तो पत्नी घर पर नहीं थी. पता करने पर पड़ोसियों से सारा माजरा पता चला.

भागलपुर से ईटीवी भारत की पूरी रिपोर्ट

गायब महिला के पति का बयान
जिसके बाद पति परिजनों के साथ तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने बताया कि पत्नी पूजा करने गई है, शाम तक लौट आएगी, लेकिन पत्नी लौटकर नहीं आई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पति के मुताबिक उसकी अनुपस्थिति में तांत्रिक उसके घर भी आता था.

भागलपुर
आश्रम में लगा पोस्टर

सरकारी नौकरी से हो चुका है बर्खास्त
बता दें कि तांत्रिक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें तांत्रिक आश्रम में महिलाओं से अपने पांव दबवाता दिख रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त तांत्रिक बांका जिले में सरकारी नौकरी करता था. विभाग ने अनियमितता का आरोप लगाकर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद से वो तांत्रिक का काम करने लगा.

पुलिस ने क्या कहा
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि तांत्रिक ने थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है. उग्र लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है. यदी महिला लौट कर नहीं आती है तो तांत्रिक पर अपहरण का मामला चलाया जाएगा.

Intro:भागलपुर शहर के भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित मिश्रा टोला के रहने वाले दुर्गेश्वर बाबा के ऊपर नाथनगर के नूरपुर रहने वाली एक महिला को गायब करने का आरोप लगाया है । गुस्साए परिजनों ने शनिवार को दिन के 11 बजे दुर्गेश नाथ मिश्रा के घर पहुंचे ,इस दौरान बाबा सुबह से लेकर शाम तक महिला के परिजन को महिला के जल्द भागलपुर पहुंचने की बात कहते रहे , पर देर शाम जब महिला नहीं पहुंची तो परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा लोगों ने बाबा के घर व आश्रम में जमकर तोड़फोड़ की । सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत आठ थानों की पुलिस थानेदार के साथ मौके पर पहुंचकर उत्पात मचाने वाले लोगों को वहां से खदेड़ा । घर में हंगामा होता देख ज्योतिषी पिछले दरवाजे से भागकर तिलकामांझी पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण किया ।

जब महिला के परिजनों ने बवाल करना शुरू किया तो महिला ने अज्ञात नंबर से दुर्गेश्वर बाबा को फोन किया ,उसने कहा कि वह बासुकीनाथ मंदिर पूजा करने आई है , जल्दी ही घर लौट जाएगी । यह बात बाबा ने परिजनों को बताया लेकिन वे लोग किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थे ।


ज्योतिषी का कुछ महिलाओं से पैर दबाते वीडियो भी सामने आया है , जिसे महिला के गायब होने के बाद लोगों ने वायरल कर दिया । वीडियो में बिस्तर पर बाबा लेटे हुए हैं जबकि कई महिला जमीन पर बैठी हुई है ,कुछ महिला उनका हाथ पैर दबा रही है । वहीं इस वीडियो को लेकर मिश्रा का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ गलत नहीं किया ।


Body:महिला के पति संतोष मिश्रा ने बताया कि वे दो-तीन दिन से घर पर नहीं थे, मेरे अब्सेंट में 22 तारीख को बाबा दुर्गेश्वर नाथ घर पर आए थे और मेरे खिलाफ़ मेरी पत्नी को उल्टा- सीधा बात बताया था ।मेरी पत्नी 23 तारीख को बेटी को बाबा के यहां आने की बात कहकर यहां चली आई थी ,उन्होंने बताया कि वह घर में सुख शांति के लिए बाबा के पास आई थी तब से वह वापस नहीं गई है ।

घटना के बारे में सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि एक महिला के पति ने लिखित शिकायत दिया है जिसमें दुर्गेश्वर नाथ मिश्रा के ऊपर अपने पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है । दुर्गेश्वर नाथ मिश्रा की गिरफ्तारी की गई है ,उनके विरुद्ध महिला को उकसा कर लापता कर देने का आरोप है ,इसके अलावा बाबा के आश्रम में कुछ वीडियो पुलिस को हाथ लगे हैं जिसकी जांच की जा रही है ,लापता महिला के लौटने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा । डीएसपी ने बताया कि विशेष टीम को लापता महिला को ढूंढने में लगाया गया है ।


Conclusion:visual
byte - संतोष मिश्रा ( महिला का पति )
byte - राजवंश सिंह ( सिटी डीएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.