भागलपुर: पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के बारे में जानकारी देते हुए भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि पुरुष नसबंदी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना महिलाओं की नसबंदी है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी आवश्यक है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 नवंबर से 6 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
पुरुष नसबंदी पखवाड़े के दौरान भागलपुर के स्वास्थ्य कर्मी पूरे जिले भर में घूम-घूम कर लोगों को नसबंदी के बारे में समझाएंगे और इच्छुक लोगों की लिस्टिंग कर उनका ऑपरेशन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन 29 नवंबर के बाद जिले के सभी पीएचसी और सदर अस्पताल में कैंप लगाकर किया जाएगा. नसबंदी कराने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य विभाग के बहुत सारे कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. जिस कारण औसतन कार्यक्रम बहुत पीछे हो गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि इस बार भी कोविड-19 के कारण बहुत सारे गाइडलाइन का पालन करते हुए पुरुष पखवाड़ा मनाया जाएगा और देखना है कि इसमें कितने लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
पुरुष नसबंदी का कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले क्षेत्र में किया जाएगा और ऑपरेशन के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी सभी प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा. बता दें कि नसबंदी अभियान पिछले साल भी चलाया गया था. लेकिन कोविड-19 के कारण लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है. इस बार सर्वे के कार्यक्रम में विभिन्न स्वास्थ्य संगठन के कर्मी और हेल्थ वर्कर के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता को भी लगाया गया है.