ETV Bharat / state

गंगा में डूब रही थी मां-बेटी, सुल्तानगंज CO ने नदी में लगा दी छलांग - अजगैबीनाथ मंदिर

सुल्तानगंज के सीओ शम्भू शरण राय (CO Shambhu Sharan Rai) ने अपनी दिलेरी का सबूत देते हुए गंगा में डूब रही एक मां-बेटी को बचा लिया. जिसके बाद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल उस वक्त सीओ अजगैबीनाथ मंदिर के किनारे निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.

पानी में सीओ शम्भू शरण राय
पानी में सीओ शम्भू शरण राय
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 11:06 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज अंचल के सीओ शम्भू शरण राय की जांबाजी की तस्वीर सामने आई है. जिन्होंने गंगा नदी में एक डूबते परिवार (Sultanganj co rescued drowning family in ganga) को छलांग लगाकर बचा लेने की हिम्मत दिखाई. पूरी घटना अजगैबीनाथ मंदिर के किनारे गंगा नदी (ganga river Bhagalpur) में नहाने आए एक परिवार से जुड़ी है. जहां सीओ ने बहती धारा में कूद कर दो जिंदगी को मौत के मुंह से बचा लिया.

ये भी पढ़ेंः नाव पर सवार बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा में पलटी, 2 लोग लापता

सीओ ने लगाई गंगा में छलांगः दरअसल जिस समय यह घटना हुई, उस समय श्रावणी मेले की तैयारी के लिए बीडीओ मनोज मुर्मू, सीओ शंभुशरण राय, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार घाट का निरीक्षण कर रहे थे. लोगों का शोर सुनकर सीओ ने गंगा में छलांग लगा दी और डूब रही मां-बेटी को बचा लिया, जो गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगी थी. हालांकि, सीओ को भी तैरना नहीं आता था. लेकिन बीडीओ की मदद से सभी बाहर आ गये. बताया जाता है कि 32 वर्षीया महिला और 14 वर्षीया उसकी बेटी मासूमगंज की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में नाव हादसा: पलक झपकते ही गंगा में डूबी बालू से लदी नाव, लोगों ने तैरकर बचाई जान

गंगा स्नान करने आई थी महिलाः घटना की जानकारी मिलने पर महिला के मौसेरे भाई घाट पर पहुंचे. महिला ने बताया कि वह बेटी के साथ गंगा स्नान करने आई थी. वहीं, सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास मुंगेर के बबुआ घाट पर बचपन में ही तैरना सीखा था. मां-बेटी की जान बचाने पर आज मुझे आत्मसंतुष्टि मिली है. उधर पूरी घटना को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज अंचल के सीओ शम्भू शरण राय की जांबाजी की तस्वीर सामने आई है. जिन्होंने गंगा नदी में एक डूबते परिवार (Sultanganj co rescued drowning family in ganga) को छलांग लगाकर बचा लेने की हिम्मत दिखाई. पूरी घटना अजगैबीनाथ मंदिर के किनारे गंगा नदी (ganga river Bhagalpur) में नहाने आए एक परिवार से जुड़ी है. जहां सीओ ने बहती धारा में कूद कर दो जिंदगी को मौत के मुंह से बचा लिया.

ये भी पढ़ेंः नाव पर सवार बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा में पलटी, 2 लोग लापता

सीओ ने लगाई गंगा में छलांगः दरअसल जिस समय यह घटना हुई, उस समय श्रावणी मेले की तैयारी के लिए बीडीओ मनोज मुर्मू, सीओ शंभुशरण राय, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार घाट का निरीक्षण कर रहे थे. लोगों का शोर सुनकर सीओ ने गंगा में छलांग लगा दी और डूब रही मां-बेटी को बचा लिया, जो गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगी थी. हालांकि, सीओ को भी तैरना नहीं आता था. लेकिन बीडीओ की मदद से सभी बाहर आ गये. बताया जाता है कि 32 वर्षीया महिला और 14 वर्षीया उसकी बेटी मासूमगंज की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में नाव हादसा: पलक झपकते ही गंगा में डूबी बालू से लदी नाव, लोगों ने तैरकर बचाई जान

गंगा स्नान करने आई थी महिलाः घटना की जानकारी मिलने पर महिला के मौसेरे भाई घाट पर पहुंचे. महिला ने बताया कि वह बेटी के साथ गंगा स्नान करने आई थी. वहीं, सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास मुंगेर के बबुआ घाट पर बचपन में ही तैरना सीखा था. मां-बेटी की जान बचाने पर आज मुझे आत्मसंतुष्टि मिली है. उधर पूरी घटना को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

Last Updated : Jul 6, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.