भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गांव में मंगलवार को कोसी नदी (Kosi River) की उपधारा में नाव पलट जाने के कारण एक छात्र और छात्रा की नदी में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:बिहार : सारण में गंगा नदी में बालू लदी नाव पलटी, 14 मजदूर और मल्लाह लापता
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में करीब 20 से 22 लोग सवार थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी. जिसके चरते नाव का संतुलन बिगड़ गया. नाव का संतुलन बिगड़ता देख ग्रामीणों ने लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक यदुनंदन शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी और अखिलेश शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के गहरे पानी में चले जाने से लापता हो गया.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना भवानीपुर ओपी अध्यक्ष और नारायणपुर अंचल अधिकारी अजय कुमार सरकार को दिया. सूचना मिलने के बाद वरीय प्रशासनिक अधिकारी की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाया गया. रेस्क्यू टीम ने छात्रा के शव को कोसी नदी की उपधार से बाहर निकाल लिया. वहीं मृत्युंजय कुमार की खोज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नाव पर सवार होकर कोचिंग जा रहे थे.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल अधिकारी और पुलिस दूसरे शव की तलाश के लिए लगातार एनडीआरएफ की टीम छानबीन कर रही है. वहीं बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:उफनाई नदी में मछली पकड़ने गई महिला की नदी में डूबने से मौत