भागलपुर: देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हैं. वहीं, लागू लॉक डाउन के दौरान पीएम मोदी ने देश को लोगों से इस विपदा के समय में आर्थिक मदद की अपील की. ऐसे में हर कोई तमाम राजनीतिक मतभेदों से लेकर अन्य सभी विवादों को भूलाकर राष्ट्रहित में एक साथ पीएम के साथ खड़ा हो गया है. पीएम के आर्थिक मदद की अपील के बाद हर खास आम आपदा राहत कोष में पैसे को जमा कराते हुए नजर आए. इसी क्रम में जिले से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई.
दरअसल, यहां पर भागलपुर की एक दसवीं की छात्रा शांभवी शेखर ने अपनी जन्मदिन से 1 दिन पूर्व अपने गुल्लक को जिले के डीएम प्रणव कुमार को सौंप दिया. शंभवी पिछले एक साल से अपने जन्मदिन के लिए गुल्लक में राशि को जमा कर रही थी. शांभवी ने डीएम को गुल्लक सौंपते हुए कहा कि इस राशि से लॉक डाउन के दौरान भूखे लोगों को खाना और मदद की जाए. छात्रा की इस सोच और मानव सेवा की जज्बा को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने शांभवी की जमकर सराहना की.
'एक साल से जमा कर रही थी राशि'
अपने गुल्लक को डीएम को सौंपने के बाद शांभवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह वह अपने जन्मदिन पर कपड़ा खरीदने और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए अपनी पॉकेट मनी को बचाकर पैसे को पिछले एक साल से गुल्लक में जमा कर रही थी. लेकिन, इस समय पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस वायरस को हराने के लिए देश में लॉकडाउन जारी कर दिया गया. ऐसे में कई गरीब लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं थे. वह पीएम के अपील से प्रभावित हुई और अपनी जमा राशि को डीएम प्रणव कुमार को सौंप दी. शांभवी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए कहा कि सरकार ने हमसभी लोगों और मानवता की रक्षा के लिए लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाएं है. इस वजह से लोग लॉकडाउन का अनुपालन करे.
पूर्व उपमहापौर ने की छात्रा की सराहना
छात्रा के इस सोच और मानव सेवा की लगन को देखकर जिले की पूर्व उपमहापौर डॉ. प्रीति शेखर ने शांभवी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की यह हिंदूस्तान की खूबसूरती है. यहां राष्ट्र विपदा के समय सभी लोग अपने मतभेद को भूलाकर एकजुट हो जाते हैं. उन्होंने विश्व में फैले वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर दान देने की अपील की.
बता दें कि कोरोना वायरस की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील के बाद देश के कोने कोने से लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में एक छात्रा के गुल्लक डीएम को गुल्लक सौंपने के बाद जिले के सभी लोग छात्रा के इस प्रयास की जमकर सराहना कर रहें है. ईटीवी भारत आप सभी लोगों से अपील करती है कि मानवता की सेवा के लिए आप भी बढ़-चढ़कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की राहत कोष में अपना सहयोग करें.