भागलपुर: जिले के बरारी स्थित हाई स्कूल में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं शिक्षक भी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा सके. स्कूल प्रशासन ने भीड़ लगाकर ही नामांकन की प्रक्रिया को अपनाया. यही नहीं इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने मास्क भी नहीं लगाए हुए थे.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ी धज्जियां
जिले में शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल और कॉलेजों में इंटर में नामांकन लिया जाना है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने शारीरिक दूरी पालन कराने और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हर उपाय को अपनाने का निर्देश दिया है. लेकिन इन निर्देशों के बावजूद भी बरारी हाई स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया.
अधिकारी से की जाएगी बात
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी स्कूलों में कोरोना वायरस को लेकर हर उपाय अपनाने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में भवनों की कमी नहीं है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए अलग-अलग भवन में नामांकन की प्रक्रिया को अपनाने का निर्देश दिया गया है. यदि बरारी हाई स्कूल में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वहां के अधिकारियों से बात की जाएगी.